Advertisment

Julian Assange: मंगेतर से जेल में शादी करेंगे विकिलीक्स के संस्थापक, जानें पूरा मामला..

Julian Assange: मंगेतर से जेल में शादी करेंगे विकिलीक्स के संस्थापक, जानें पूरा मामला.. Julian Assange: WikiLeaks founder will marry fiancee in jail, know the whole matter ..

author-image
Bansal News
Julian Assange: मंगेतर से जेल में शादी करेंगे विकिलीक्स के संस्थापक, जानें पूरा मामला..

लंदन। विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को जेल में अपनी साथी स्टेला मॉरिस से शादी करने की अनुमति मिल गई है। ब्रिटिश अधिकारियों ने यह जानकारी दी। असांजे को 2019 से लंदन की उच्च सुरक्षा वाली बेलमार्श जेल में रखा गया है। वह जासूसी के आरोप में खुद को प्रत्यर्पित करने के अमेरिकी प्रयास के खिलाफ लड़ रहे हैं।

Advertisment

असंबद्ध यौन अपराधों के आरोपों पर स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में असांजे के सात साल रहने के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते की शुरुआत की। असांजे और दक्षिण अफ्रीका में जन्मीं वकील मॉरिस के दो बेटे गेब्रियल (04) और मैक्स (02) हैं।

मॉरिस ने कहा, ‘‘मैं राहत महसूस कर रही हूं कि अनुमति मिल गई है और मुझे उम्मीद है कि हमारी शादी में कोई और हस्तक्षेप नहीं होगा।’’ जनवरी में, एक न्यायाधीश ने असांजे के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। असांजे और मॉरिस ने अप्रैल 2020 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था और शादी की अनुमति के लिए जेल अधिकारियों के पास आवेदन किया था।

Advertisment

उन्होंने जेल गवर्नर और न्याय मंत्री डॉमिनिक राब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी और उन पर शादी रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया। जेल सेवा (प्रिजन सर्विस) ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘असांजे का आवेदन किसी अन्य कैदी की तरह जेल गवर्नर द्वारा सामान्य तरीके से प्राप्त कर विचार किया गया और इस पर फैसला लिया गया।’’ शादी के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

latest news update World Hindi News World News in Hindi assange britain government approved julian julian assange julian assange (media) julian assange 2019 julian assange 2020 julian assange 2021 julian assange arrest julian assange case julian assange doku julian assange extradition julian assange extradition hearing julian assange india julian assange latest julian assange news julian assange prison julian assange to marry fiancee julian assange top news julian assange update julian assange wikileaks julian assange wikileaks us marry in jail who is julian assange Wikileaks wikileaks founder julian assange wikileaks news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें