Advertisment

Juhi Parmar Slams Barbie: बेटी समायरा संग 'बार्बी' मूवी देखने पहुंची जूही, 15 मिनट में ही थिएटर छोड़कर भागी

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार अपनी बेटी समायरा संग फिल्म देखने पहुंची थी। यहां पर फिल्म के बोल्ड कंटेट को देखते ही वे 15 मिनट में ही बाहर निकल गई।

author-image
Bansal News
Juhi Parmar Slams Barbie: बेटी समायरा संग 'बार्बी' मूवी देखने पहुंची जूही, 15 मिनट में ही थिएटर छोड़कर भागी

Juhi Parmar Slams Barbie: इन दिनों भारत में हॉलीवुड फिल्में छाई हुई है तो वहीं पर फिल्मों में बार्बी भी काफी देखी जा रही है। हाल ही में में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार अपनी बेटी समायरा संग फिल्म देखने पहुंची थी। यहां पर फिल्म के बोल्ड कंटेट को देखते ही वे 15 मिनट में ही बाहर निकल गई। इस वाकए को लेकर जूही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

Advertisment

जूही ने मेकर्स की लगाई क्लास

यहां पर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जूही ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर 'बार्बी' के मेकर्स की क्लास लगाई है जहां पर अब अपनी पोस्ट को लेकर वे खुद ही ट्रोल हो गई है। जूही ने पोस्ट में लिखा कि,"मैं 10 से 15 मिनट बाद थिएटर से निकलने वाली पहली इंसान थी। लेकिन मैंने देखा कि कई और माता-पिता भी अपने बच्चों को लेकर बाहर आ रहे हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि मैं 10 से 15 में ही बाहर आ गई, क्योंकि मैं नहीं सोचना चाहती कि यह और कितना अजीब हो सकता था। मैं तो कहती हूं PG-13 छोड़ो, मूवी की भाषा और कंटेंट 13 साल से ऊपर के बच्चों के लिए भी अभद्र है।

publive-image

यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

आपको बताते चलें, एक्ट्रेस जूही की पोस्ट को लेकर कई यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया है एक यूजर ने लिखा, "मैडम थोड़ी रिसर्च करके जातीं।" वहीं दूसरी यूजर ने जूही परमार को फटकार लगाते हुए लिखा, "आपने एक बुक को उसके कवर से जज किया। रेटिंग दी हुई। इसके साथ ही एक यूजर ने जूही परमार को ताना मारते हुए लिखा, "और गलती किसकी थी? अपनी कम उम्र की बच्ची को यह मूवी दिखाने आप ले गईं।"

juhi parmar, juhi parmar instagram, barbie, barbie movie, juhi parmar slams barbie makers, juhi parmar trolls for criticizing barbie, juhi parmar slams barbie for bold content

Advertisment
barbie barbie movie juhi parmar juhi parmar instagram juhi parmar slams barbie for bold content juhi parmar slams barbie makers juhi parmar trolls for criticizing barbie
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें