Advertisment

मेकाहारा में चल रही थी जूडा की हड़ताल खत्म, सरकार ने दिया सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा

मेकाहारा में चल रही थी जूडा की हड़ताल खत्म, सरकार ने दिया सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा

author-image
News Bansal
मेकाहारा में चल रही थी जूडा की हड़ताल खत्म, सरकार ने दिया सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा

रायपुर: मेकाहारा अस्पताल में चल रही जूडा डॉक्टर की हड़ताल खत्म हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ बैठक के बाद जूडा अध्यक्ष ने हड़ताल से वापस आने का एलान कर दिया है। आपको बता दें कि जेल प्रहरी ने दो डॉक्टरों से मारपीट की थी। जिसके विरोध में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी विभाग बंद रहे, जिससे दिनभर मरीजों को परेशान होना पड़ा।

Advertisment

अस्पताल व्यवस्था को बिगड़ता देख स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मेडिकल कॉलेज पहुंचे और जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की, जूनियर डॉक्टर ने अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सहमति दी है। बुधवार से जूनियर डॉक्टर अपनी नियमित सेवाएं दे सकते हैं।

गौरतलब है कि, दरअसल सोमवार को दंतेवाड़ा से आए एक जेल प्रहरी ने दो जूनियर डॉक्टर्स की पिटाई कर दी थी। इसी घटना का विरोध करते हुए जूनियर डॉक्टर से ने मंगलवार को दिन भर अपनी हड़ताल जारी रखी।

Bansal News Junior doctors strike junior doctors strike ends cg news hindi latest mp cg news in hindi chattisgarh raipur government gave confidence Juda strike in Makahara Makahara Raipur cancelled security of juda doctors
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें