Advertisment

जेपी नड्डा करेंगे भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन, 27 मार्च को होगा कार्यक्रम

जेपी नड्डा करेंगे भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन, 27 मार्च को होगा कार्यक्रम JP Nadda will do Bhumi Pujan of BJP office, program will be held on March 27 sm

author-image
Bansal News
जेपी नड्डा करेंगे भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन, 27 मार्च को होगा कार्यक्रम

भोपाल के सात नंबर स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के नए भवन का निर्माण अब जल्द ही होने वाला है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा मुख्यालय भवन निर्माण का 27 मार्च को भूमिपूजन करेंगे। करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से बीजेपी का नया प्रदेश कार्यालय बनाया जाएगा। अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुरुवार को भूमिपूजन कार्यक्रम के अलावा नड्डा से मुलाकात कर भूमिपूजन राष्ट्रीय अध्यक्ष के अन्य कार्यक्रम समारोह में आने का न्योता दिया। जेपी नड्डा का ये दौरा कई वजह से खास है। इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने वाले है। इस दौरान सत्ता-संगठन के नेताओं से आगामी चुनावी रणनीति पर नड्डा विचार विमर्श भी करेंगे।

Advertisment

इतनी क्षमता का होगा मीटिंग हाल

बहुमंजिला और ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनने वाले नए भवन की डिजाइन नड्डा ही फाइनल करेंगे। इस हाईटैक भवन में एक हजार क्षमता वाला बडा और अन्य छोटे सभागार भी बनाने ही योजना है। नए भवन में कमर्शियल कॉम्पलेक्स का प्रावधान नहीं रखा गया है। नए भवन की डिजाइन, लागत और निर्माण कंपनी के बारे में पार्टी की ओर से जानकारी आना अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि दक्षिण भारत की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी को भवन निर्माण की जिम्मेदारी सोपी हुई है।

ऐसी होगी पार्किंग

बीजेपी के मौजूदा प्रदेश कार्यालय था वहां पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता है । ऐसे में नए भवन में अंडरग्राउंड वाहन पार्किंग बनाई जाएगी। ताकि कार्यक्रमों के दौरान सड़क पर वाहनों की भीड़ न रहे। और प्रदेश भर से आने वाले कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के वाहन आसानी से पार्क की जा सकें।

bhopal Bhoomipujan "BJPoffice" "jpNadda" "March27
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें