Advertisment

जेपी नड्डा की पत्नी की दिल्ली से चोरी हुई कार बनारस में मिली, दो गिरफ्तार, कार के लिए आरोपियों ने की थी लंबी प्लानिंग

JP Nadda Car News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चोरी हुई कार 15 दिन के अंदर पुलिस ने बरामद कर ली है।

author-image
Kalpana Madhu
जेपी नड्डा की पत्नी की दिल्ली से चोरी हुई कार बनारस में मिली, दो गिरफ्तार, कार के लिए आरोपियों ने की थी लंबी प्लानिंग

हाइलाइट्स

  • 15 दिनों में 9 शहरों में घूमी गाड़ी
  • सड़क किनारे से चोरी हुई थी कार
  • नागालैंड ले जाने की थी तैयारी
Advertisment

JP Nadda Car News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चोरी हुई कार 15 दिन के अंदर पुलिस ने बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।  जेपी नड्डा की हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर कार को यूपी के वाराणसी से बरामद किया गया है।

चोरी करने के बाद इन 15 दिनों में कार को 9 शहरों में ले जाया गया। कार पर सांसद का स्टीकर लगा हुआ था, ऐसे में दुरुपयोग होने का अंदेशा था।

   कैसे हुई थी चोरी

गाड़ी जेपी नड्डा की पत्नी की है। उनका ड्राइवर गाड़ी को सर्विस सेंटर में छोड़कर अपने घर खाना खाने आया था। लेकिन जब वो गाड़ी लेने वापस पहुंचा तो गाड़ी वहां से गायब थी।

Advertisment

हाई प्रोफाइल शख्स से मामला जुड़ा होने से दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत में आई। मामले में ड्राइवर जोगिंदर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

   18 मार्च को दिल्ली से चोरी हुई थी कार

जेपी नड्डा की कार रविदास मार्ग, अरोड़ा प्रॉपर्टी के सामने, गोविंदपुरी इलाके से 18-19 मार्च की रात चोरी हुई थी।  उनका चालक जोगिंदर सिंह कार को अपने घर ले गया था। आरोपी शाहिद दिल्ली के मैदानगढ़ी थाने का घोषित बदमाश है।

इसके खिलाफ 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसकी बेटी सना और दामाद फारूक को कार चुराने में सहायता करने के आरोप में बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  पुलिस इसके परिवार व रिश्तेदारों की तलाश कर रही है।

Advertisment

   आम हो गए हैं राजधानी में चोरी के मामले

बता दें कि राजधानी दिल्ली में वाहन चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है।  इस पर एक मीडिया रिपोर्ट भी सामने आया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी की घटना होती है।

ऐसा ही ACKO ने वाहन चोरी की घटनाओं पर आधारित 'थेफ्ट एंड द सिटी 2024' का अपना दूसरा संस्करण कुछ दिन पहले जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि 2022 और 2023 के बीच भारत में वाहन चोरी की घटनाओं में 2.5 गुना बढ़ोतरी हुई है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें