Advertisment

BJP Controversy: संभागीय बैठक में धक्कामुक्की, महिला सांसद सुमित्रा वाल्मिक का चश्मा टूटा, JP Nadda ले रहे थे मीटिंग

BJP National President JP Nadda Jabalpur Visit Update: जबलपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी ने संभाग स्तर की बैठक ली। इस बैठक में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान इतनी भीड़ थी कि, धक्कामुक्की में राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिक का चश्मा तक टूट गया।

author-image
sanjay warude
BJP Controversy

BJP Controversy

रिपोर्ट: अमित सोनी, जबलपुर

BJP National President JP Nadda Jabalpur Visit Update: जबलपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी ने संभाग स्तर की बैठक ली। इस बैठक में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान इतनी भीड़ थी कि, धक्कामुक्की में राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिक का चश्मा तक टूट गया। दरअसल सुरक्षाकर्मियों की भीड़ के बीच कम जगह होने से वहां धक्कामुक्की हो गई।

Advertisment

राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिक ने बताया कि धक्का-मुक्की में चश्मा टूट गया। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकर्ता उत्साहित थे, जो सुरक्षाकर्मी गेट पर खड़े थे, वे अपनी ड्यूटी कर रहे थे। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आए हैं, तो हर कोई उनके साथ फोटो और सेल्फी लेना चाहता है। पीछे से भीड़ आने पर, मैं विधायक और अन्य लोगों के साथ थी। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, मुझे अपनी कुंडली दिखवानी पड़ेगी।

चश्मा टूटने से गहमा-गहमी हो गई

सांसद सुमित्रा वाल्मिक के मुताबिक, हमने सुरक्षा गार्ड से अंदर जाने देने का अनुरोध किया, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस ने गेट बंद कर दिया। इसी दौरान उनका हाथ मुझे और मेरा चश्मा टूट गया। चश्मा गिरने से मुझे भी समझ नहीं आया कि अंदर जाऊं या बाहर।

JP Nadda

चार मेडिकल कॉलेज खोलने एमओयू

जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केंद्र में सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। केंद्रीय मंत्री ने धार, बैतूल, पन्ना और कटनी में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए। ये कॉलेज पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत बनाए जाएंगे।

Advertisment

दो मेडिकल कॉलेजों का ई-लोकार्पण

इसके अलावा नड्डा ने श्योपुर और सिंगरौली के मेडिकल कॉलेजों का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लोकार्पण किया। श्योपुर में यह कॉलेज 305 करोड़ रुपये की लागत से बना है। सिंगरौली में यह 242 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। दोनों ही कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 सीटें होंगी, जिससे प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को और मजबूती मिलेगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Pension Rules 2025: मध्यप्रदेश में अगले माह तक तैयार हो जाएंगे UPS के नियम! विकल्प चुनने की आखिरी तारीख 30 सितंबर

Advertisment

MP Pension Rules 2025

Madhya Pradesh Unified Pension Scheme (UPS) Rules 2025: मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम यूपीएस को सितंबर तक लागू किया जा सकता है। जिसे विकल्प के रूप में चुनने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news mp bjp jabalpur news jp-nadda jp nadda jabalpur visit Jabalpur JP Nadda Visit Update MP Sumitra Balmik Vs Police MP Sumitra Balmik Jablpur Police BJP Controversy BJP MP Sumitra Balmik
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें