Advertisment

JP Nadda In Himachal: शत-प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल प्रदेश- नड्डा

JP Nadda In Himachal: शत-प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल प्रदेश- नड्डा JP Nadda In Himachal: Pradesh became the first state in the country to complete 100% vaccination of the people- Nadda

author-image
Bansal News
JP Nadda Goa Visit: गोवा यात्रा के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

शिमला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश JP Nadda In Himachal के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का उद्घाटन किया।हिमाचल प्रदेश कोविड-19 टीकों के लिए पात्र शत-प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बना है। राज्य की इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम से पहले बिलासपुर के रहने वाले नड्डा ने इस ओपीडी का उद्घाटन किया।

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस मौके पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में उन कर्मियों को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया, जिन्होंने टीकाकरण मुहिम में अहम भूमिका निभाई है। राज्य के एक अधिकारी ने बताया कि 53,86,393 पात्र वयस्कों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

हिमाचल प्रदेश अगस्त के अंत में अपनी शत-प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक देने की उपलब्धि हासिल करने वाला भी पहला राज्य बना था। इस कार्यक्रम के आयोजन से ठीक तीन महीने पहले छह सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों से डिजिटल माध्यम से संवाद किया था और टीकाकरण में राज्य के प्रयास की सराहना की थी।

Advertisment
himachal himachal news himachal pradesh himachal pradesh news jp-nadda himachal cm himachal pradesh cm jp nadda speech jp nadda live himachal abhi abhi himachal statehood day jp nadda himachal pradesh jp nadda in himachal jp nadda in himachal pradesh jp nadda live himachal pradesh jp nadda public meeting in himachal pradesh nadda himachal pradesh nadda public meeting at bilaspur himachal pradesh nadda speech in himachal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें