रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल शुक्रवार 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ में रहेंगे। उनके छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर जहां बीजेपी ने मिशन स्तर पर तैयारियां की हैं तो वहीं कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। बता दें की 2023 के चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी अभी से मिशन मोड में नजर आने लगी है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रायपुर दौरे को लेकर बीजेपी के सभी नेता अपने कार्यकर्ताओं से कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। अपना रजिश्ट्रेशन करने के लिए कह रहे हैं। जिसके लिए बीजेपी ने एक लिंक भी शेयर की है। ट्विटर पर अपने कार्यकर्ताओं से अपील के वीडियों बीजेपी नेता शेयर कर रहे हैं। वहीं बीजेपी की इन तैयारियों के बीच कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा है कि बीजेपी का चेहरा कौन है।
https://twitter.com/BJP4CGState/status/1567902351452958720
जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा के आगमन को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने साइंस कालेज मैदान में आयोजित होने वाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन की तैयारियों जायजा। साथ ही प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। बताया गया कि जेपी नड्डा यहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता बाइक रैली के माध्यम से जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे। माना विमानतल से प. दीनदयाल उपाध्याय चौक (तेलीबांधा) तक बाइक रैली निकाली जाएगी। भाजपा नेताओं ने जय जोहार कहते हुए आग्रह किया है कि कार्यकर्ता 9 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत करें।