/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-31-3.jpg)
पणजी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मंगलवार को गोवा के दो दिवसीय दौरे JP Nadda Goa Visit पर आ रहे हैं। पार्टी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नड्डा दोपहर ढाई बजे गोवा पहुंचेंगे। वह दक्षिण गोवा जिले में पार्टी के मडगांव कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा कि नड्डा दक्षिण गोवा में क्रमश: शिरोडा और क्यूपेम में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बुधवार को भाजपा अध्यक्ष उत्तरी गोवा के मापुसा में पार्टी के कार्यालय में बैठक करेंगे। बाद में, वह गोवा में भाजपा सरकार के दस साल के कार्यकाल का एक रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे और पणजी में भाजपा के प्रधान कार्यालय के पास एक 'संकल्प' रथ को हरी झंडी दिखाएंगे। गोवा में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें