भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना JP Nadda Corona Positive संक्रमित हो गए हैं। जेपी नड्डा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना की जांच करवाएं।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 13, 2020
अब तक ये नेता हो चुके है संक्रमित
पूर्व में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, श्रीपद नायक, रामदास अठावले, अर्जुन मेघवाल, शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ,कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट, अहमद पटेल, पीएल पुनिया और आरपीएन सिंह, रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जब कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल की कोरोना से मौत हो चुकी है।
View this post on Instagram
माहिरा खान का कोरोना पॉजिटिव
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। माहिरा खान ने जानकारी देते हुए लिखा कि ‘मेरा कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और उन सभी लोगों को सूचित कर दिया है, जो पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में थेl यह समय मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है लेकिन मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी।