भोपाल। नए वैरिएंट की दस्तक Jp Hospital Preparation For Third Wave In Bhopal के बाद सभी प्रदेशों में तैयारी तेज हो गई हैं। इसी तरह मप्र में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक दुरुस्त किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना की थर्ड बेव बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित करेगी। जिसके चलते अब शहर के जेपी अस्पताल में बच्चों के लिए 18 बेड का पीडियाट्रिक आईसीसीयू तैयार किया गया है। इतना ही नहीं यहां पर सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम भी लगाया गया है।
ऑटोमेटिक रिमोर्ट से चलेंगे वेंटिलेटर
जेपी जिला अस्पताल में 18 बेड का पीडियाट्रिक आईसीसीयू, 10 बेड का नियो नेटल एचडीयू और सांसद-विधायक निधि से 6 बेड का एचडीयू तैयार किया गया है। ऑटोमेटिकली चलने वाले इन वेंटिलेटर्स को बड़ी ही आसनी सेे मूव किया जा सकता है। सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम और मॉनीटर लगे है। आग से सुरक्षा के लिए स्मोक अलार्म और फॉयर एस्टिग्यूशर लगाए गए है।
हमीदिया में अभी भी करना पड़ेगा इंतजार —
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीदिया अस्पताल में अभी तक 80 बिस्तर का पीडियाट्रिक वार्ड तैयार नहीं हुआ है। यहां कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए पीडियाट्रिक वार्ड बनाने का निर्णय हुआ था। जिसमें 30 आईसीयू और 50 ऑक्सीजन बेड का वार्ड बनाना तय किया गया था।