Advertisment

Junior Mehmood: पांच रूपए की कमाई से लेकर जूनियर महमूद बनने तक का सफर

बॉलीवुड मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद (नईम सैय्यद) का कल रात 2 बजे मुंबई में निधन हो गया। उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके फैमिली-फ्रेंड्स ने की।

author-image
Bansal news
Junior Mehmood: पांच रूपए की कमाई से लेकर जूनियर महमूद बनने तक का सफर
Advertisment

अभिनेता पेट के कैंसर के चौथे स्टेज पर थे। 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद कैंसर से ज़िन्दगी की जंग हार गए। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।

अभिनेता का हिंदी सिनेमा में 60 और 70 के दशकों में शानदार स्टारडम रहता था। उनके निधन से बॉलीवुड को को गहरा झटका लगा है।

5 रूपए थी पहली कमाई

Junior Mehmood

एक बार जूनियर महमूद अपने भाई के साथ शूटिंग देखन गए थे। उस वक्त 'कितना नाजुक है दिल' फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म में मशूहर कॉमेडियन जॉनी वॉकर भी अभिनय कर रहे थे। शूटिंग में बाल कलाकार अपने डायलॉग बार बार भूल रहा था।

Advertisment

जिसके बाद जूनियर महमूद ने उस बाल कलाकार को अभिनय के लिए टोक दिया। जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ने जूनियर महमूद को डायलॉग बोलने को कहा।

फिर क्या था जूनियर महमूद ने एक बार में ही डायलॉग बोलकर शॉट पूरा कर दिया है। जूनियर महमूद के इस अभिनय के लिए उन्हें निर्देशक ने पांच रूपए दिए थे।

रेलवे में इंजन ड्राइवर थे पिता

Junior Mehmood

जूनियर महमूद यानि मोहम्मद नईम सैय्यद का जन्म 15 नवंबर 1956 को मुंबई की वडाला रेलवे कालोनी में हुआ था। उनकी परवरिश और पैदाइश बहुत ही साधारण परिवार में हुई थी।

Advertisment

उनके पिता का नाम मसूद अहमद सिद्दीकी था। जो रेलवे में इंजन ड्राइवर का काम करते थे। जूनियर महमूद के पिता ने ही उनका नाम मोहम्मद नईम सैय्यद रखा था।

शम्मी कपूर-मुमताज के साथ किया काम

Junior Mehmood

1968 में जी.पी. सिप्पी की फिल्म 'ब्रह्मचारी' से जूनियर महमूद के करियर की शुरुआत हुई थी। जिसके साथ ही  जूनियर महमूद को शम्मी कपूर और मुमताज के साथ काम करने का मौका मिला।

इसके बाद 'दो रास्ते', 'आन मिलो सजना', 'कटी पतंग', 'हाथी मेरे साथी' और 'कारवां' जैसी कई फिल्मों में उन्होनें काम किया।

Advertisment

महमूद ने गोद में लिया

हैप्पी बर्थडे जूनियर महमूद: 9 साल की उम्र से शुरू की थी एक्टिंग, 5 रुपए से शूरू कर बने सबसे महंगे चाइल्ड स्टार | Jansatta

इस फिल्म के बाद उन्होंने रतन भट्टाचार्य की फिल्म 'सुहागरात' में महमूद साहब के साले का रोल किया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अभिनेता महमूद के साथ काफी समय बिताया ।

इस दौरान अभिनेता महमूद ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन में सभी को बुलाया था। लेकिन जूनियर महमूद को न्योता नहीं मिला था। जिसके बाद उन्होंने खुद ही पूछ लिया कि सबको बुला रहे हैं और मुझे क्यों नहीं। महमूद ने हंसते हुए बोला, ‘तू भी आ जाना।’

इस पार्टी में जूनियर महमूद ने महमूद के गाने "काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं" पर डांस किया। जिससे खुश होकर उन्हे गोद में उठा लिया और उनके पिता से बोले, ‘इस लड़के को मेरी निगरानी में छोड़ दो।’

जिसके बाद से सभी उन्हे "जूनियर महमूद के नाम पुकारने लगे।

ये भी पढ़ें:

CG News: सरगुजा में नहीं थम रहा हाथियों आतंक, नियम-कायदों में उलझा प्रशासन

MP की इस यूनिवर्सिटी में अग्निवीर जवानों को ट्रेनिंग के साथ मिलेगी डिग्री, होगी देश की पहली यूनिवर्सिटी

Raipur News: छत्तीसगढ़ सरकार लेगी 2 हजार करोड़ का कर्ज, वित्त विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

MP News: बीजेपी पार्षद ने बिजली विभाग के इंजीनियर को पीटा, बोले- कर्मचारियों ने बच्चे से की अभद्रता

आज की बड़ी खबरें: कांग्रेस सांसद के ठिकाने पर IT की छापेमारी, 200 जब्त, ICSE 10th-ISC 12th बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी

Bollywood news Actor Junior Mehmood Junior Mahmood Junior Mehmood Junior Mehmood actor Junior Mehmood cancer Junior Mehmood dead Junior Mehmood death Naeem Sayyed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें