Advertisment

आसान नहीं था 'डबरा' से WWE तक सफर, जानिए 'सौरव गुर्जर' की कहानी

आसान नहीं था 'डबरा' से WWE तक सफर, जानिए 'सौरव गुर्जर' की कहानी Journey from Dabra to WWE was not easy, know the story of 'saurav gurjar' nk

author-image
Bansal Digital Desk
आसान नहीं था 'डबरा' से WWE तक सफर, जानिए 'सौरव गुर्जर' की कहानी

भोपाल। पहले महाभारत, संकट मोचन महाबली हनुमान जैसी सीरियल में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले और फिर WWE जैसे अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग गेम में अपनी ताकत दिखाने वाले भारतीय खिलाड़ी सौरव गुर्जर को आज पूरा देश जानता है। वह इन दिनों मध्य प्रदेश के युवाओं को बंदूक और गोली से आगे बढ़कर खेलों में करियर बनाने की सलाह दे रहे हैं। आपको बता दें कि बहुत कम ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने WWE जैसे अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग गेम में अपनी जगह बनाई है। खली का नाम इस लिस्ट में सबसे उपर आता है। वहीं अब जिन दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम प्रसिद्ध है उनमें से एक हैं सौरव गुर्जर और दूसरे हैं रिंकू सिंह।

Advertisment

डबरा के रहने वाले हैं सौरव

सौरव मूल रूप से ग्वालियर जिले के डबरा कस्बे के रहने वाले हैं। यहां से उन्होंने पहले मुंबई और फिर WWE का सफर तय किया। उन्होंने जनवरी 2018 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और NXT में प्रदर्शन करते हैं। आज कल वे कोरोना और लॉकडाउन के चलते अपने गृह नगर में हैं और यहां युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

पहलवानों के परिवार में हुआ उनका पालन-पोषण

सौरव का जन्म 5 जून 1984 को डबरा में हुआ था। उनका पालन-पोषण पहलवानों के एक परिवार में हुआ। उनके पिता और चाचा ने उन्हें पहलवानी के लिए प्रशिक्षित किया है। सौरव कई राज्य स्तरीय चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक भी जीता है। उन्होंने वर्ष 2011 में एक पहलवान के रूप में अपने पेशेवर करियर की शुरूआत की बाद में उन्होंने कुल नॉनस्टॉप एक्शन रेसलिंग इंडिया प्रोजेक्ट, रिंग का किंग में हिस्सा लिया। उन्होंने वहां अपना नाम डेडली डंडा के तहत प्रदर्शन किया। सौरव ने M.D यूनिवर्सिटी रोहतक, हरियाणा से बॉक्सिंग भी सीखी।

WWE में खेलते हैं टैट टीम मैच

सौरव ने अपने अभिनय का भी दमखम दिखाया। उन्होंने 2013 में एक पौराणिक टीवी शो 'माहाभारत' में भीम का किरदार निभाया। इसके अलावा एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा शो में भी दिखे। लेकिन 14 जनवरी 2018 को उन्होंने WWE के साथ अनुबंध किया और अब अपने पार्टनर रिंकू सिंह राजपूत के साथ रिंग में टैग टीम मैच खेलते हैं।

Advertisment

डाइट में क्या लेते हैं सौरव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौरव खुद को मेंनटेंन रखने के लिए अपनी डाइट का खास ख्याल रखते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके दिन की शुरूआत 1 लीटर दूध और भिगोए हुए 45 बादम के साथ होती है। इसके बाद नाश्ते में वह 6 आलू पराठा खाते हैं। लंच में एक लीटर दाल और दही। साथ ही ढेर सारी सब्जियां और करीब 16 रोटी खाते हैं। इसके साथ ही वह 2 किलो सेब और 2 दर्जन संतरा खाते हैं। समय-समय पर प्रोटीन शेक भी पीते रहते हैं। वहीं अगर उनके डिनर की बात करें तो उनका डिनर लंच से भी ज्यादा होता है।

bhopal news in hindi bhopal news bhopal samachar Entertainment News Gwalior ग्वालियर Bhind hollywood भोपाल न्यूज़ bheem Chambal DIET hanuman Mahabharat saurav gurajar wwe saurav gurjar Sourav Gurjar Star Plus wwe saurav सौरव गुर्जर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें