Advertisment

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे हमलावर

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे हमलावर, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना जिले के सारंगपुर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार, 17 सितंबर को रात नौ बजे तीन लोग बाइक पर आए और उन्होंने नेहरू पार्क अस्पताल रोड के किनारे स्कूटी पर बैठे सलमान खां (35) के ऊपर फायर कर दिया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सलमान को मृत घोषित कर (MP News) दिया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1836086261226074211

बदमाशों ने बिना बात किए गोली मार दी, फरार

गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को बताया कि बाइक सवारों ने सलमान को देखते ही बिना बात किए गोली मार दी। पत्रकार सलमान पर पिछले साल भी हमला हुआ (MP News) था।

घटना के समय एसडीओपी की गाड़ी पास ही थी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय सलमान को गोली मारी गयी, उसी समय घटना स्थल से महज 50 कदम की दूरी पर एसडीओपी अरविंद सिंह गाड़ी से आ रहे थे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बाइक सवार गोली मार कर फरार हो गए। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस मुताबिक आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए (MP News) जाएंगे।

पिछले साल भी सलमान पर हुआ था हमला

सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने बताया कि पिछले साल 9 फरवरी 2023 को आपसी रंजिश के चलते सलमान पर चाकू और तलवार से हमला हुआ था। गंभीर हालत में उसे इंदौर रेफर किया गया था। पांच बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उस समय
सलमान ने बताया था कि नगर में रहने वाले शाहरुख से उसका विवाद चल रहा है, जिसके चलते शाहरुख ने सलमान के भाई से मारपीट की थी। इसके बाद सलमान ने इस मामले में शाहरुख पर FIR दर्ज की (MP News) थी।

Advertisment

बाद में हो गया था समझौता

सलमान का आरोप था कि इसी विवाद के चलते हत्या के लिए उस समय शाहरुख ने भोपाल से युवकों को बुलवाया था। सलमान अपने अखबार के कार्यालय में लोगों के साथ बैठकर चर्चा कर रहा था, उस दौरान 4 से 5 लोगों ने उस पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया था। हालांकि बाद में मामले में समझौता हो गया (MP News) था।

यूट्यूब चैनल में काम करता था सलमान

सलमान लंबे समय से इंदौर से प्रकाशित एक दैनिक अखबार और यूट्यूब चैनल में काम करता था। सलमान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह का करीबी बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: MP Transport Corporation: मध्य प्रदेश में फिर चलेंगी सरकारी बसें, हाईकोर्ट ने MPSRTC को लेकर सरकार से मांगा जवाब

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP में अगले 2 दिन बारिश का दौर: आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, यहां होगी बूंदा-बांदी, जानें मौसम के हाल

madhya pradesh MP news मध्यप्रदेश एमपी न्यूज Rajgarh News rajgarh news in hindi राजगढ़ न्यूज sarangpur city journalist murder rajgarh journalist murder sarangpur journalist murder Latest Rajgarh News in Hindi Rajgarh Hindi Samachar सारंगपुर नगर पत्रकार हत्या राजगढ़ पत्रकार हत्या सारंगपुर पत्रकार हत्याकांड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें