CBI: जासूसी के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पत्रकार पर आरोप है कि उसने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) और सेना के बारे में कथित रूप से संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और उसे विदेशों की खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया है। मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दिया है।
यह भी पढें… Jio-BP Premium Diesel: जल्द पेट्रोल पंप पर मिलेगा सबसे सस्ता डीजल, बेहतर माइलेज का साथी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आरोप लगाया कि रघुवंशी ने डीआरडीओ और सेना की परियोजनाओं का “संवेदनशील” और “ब्योरेवार” विवरण एकत्र किया और उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया।
The accused also tried to gather sensitive details of future procurements to be done by Indian Armed forces & further share classified info with intelligence agencies of foreign countries. Searches being conducted at 12 locations of accused&his aide in Delhi &Jaipur: CBI official
— ANI (@ANI) May 16, 2023
बता दें कि जांच एजेंसी ने पत्रकार के जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी में 12 स्थानों पर तलाशी ली है और इस दौरान संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए है। बता दें कि विवेक रघुवंशी को शासकीय गोपनीयता अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढें… MP News: सौरभ उर्फ सलीम के पिता की ये बातें सुनकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
अंत में बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही DRDO के एक वैज्ञानिक को गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में मुंबई ATS ने गिरफ्तार किया था। ATS ने जानकारी देते हुए बताया था कि पाकिस्तान की एक महिला ने वैज्ञानिक को हनी ट्रैप में फसा लिया था। इस दौरान वैज्ञानिक ने गोपनीय जानकारी उसके साथ साझा की थी।