Advertisment

Joshimath Update : लोगों को निकालने का सिलसिला जारी !भूमिगत जल जमाव के स्थान पता लगाने के आदेश जारी, जानें क्या जोशीमठ की व्यथा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और ‘सब्सिडेंस जोन’ (प्रभावित क्षेत्र) में भूमिगत जल जमाव के स्थान का पता लगाने की जरूरत पर जोर दिया।

author-image
Bansal News
Joshimath Update : लोगों को निकालने का सिलसिला जारी !भूमिगत जल जमाव के स्थान पता लगाने के आदेश जारी, जानें क्या जोशीमठ की व्यथा

देहरादून।  joshimath Update गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने जोशीमठ की स्थिति के बारे में जानने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और ‘सब्सिडेंस जोन’ (प्रभावित क्षेत्र) में भूमिगत जल जमाव के स्थान का पता लगाने की जरूरत पर जोर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि जमीन के नीचे पानी जहां जमा हुआ है वह इलाका जोशीमठ में है लेकिन अभी पानी के स्रोत का पता नहीं चल पाया है।

Advertisment

अधिकारियों ने दी जानकारी 

अधिकारियों के केंद्रीय दल ने कहा कि प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए पहचाने गए क्षेत्रों का भी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण किया जाना चाहिए। आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इस मुद्दे को हल करने के लिए संबंधित सभी संस्थानों के वैज्ञानिकों की मदद ली जाएगी और राज्य सरकार को केंद्र की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय टीम से कहा कि जोशीमठ सांस्कृतिक, धार्मिक और सामरिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण शहर है और इसके जीर्णोद्धार के लिए एकीकृत प्रयासों की जरूरत होगी।हमने असुरक्षित जोन घोषित किए हैं। वहां से लोगों को निकालने का सिलसिला जारी है, ज्यादातर लोगों को निकाल लिया गया है। सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की की टीम यहां आ रही है। उनके दिशानिर्देश पर असुरक्षित घरों को ध्वस्त किया जाएगा।

राहत पैकेज तैयार कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि इलाके को बचाने और प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित शहर के लोगों के लिए एक राहत पैकेज तैयार कर रही है, जिसे जल्द ही केंद्र को भेजा जाएगा। जोशीमठ में जमीन धंसने से बुरी तरह प्रभावित दो होटलों को ‘‘यांत्रिक रूप से हटाने’’ का भी फैसलाा किया गया है।

joshimath auli joshimath chamoli joshimath joshimath ladslide joshimath land sinking joshimath landslide joshimath landslide kese huwa joshimath landslide news joshimath landslide video joshimath latest news joshimath news joshimath news today joshimath sinking joshimath tourism joshimath uttarakhand joshimath uttrakhand jotrimath joshimath land sinking in joshimath landslide in joshimath narsingh temple joshimath sinking joshimath joshimath cracks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें