Advertisment

Joshimath Sinking Update : जल्द शुरू होगा भवन गिराने का काम ! सीएम धामी ने 1.5 लाख रू की जारी की सहायता, जानें अपडेट

सीएम धामी ने निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रभावित परिवारों को तात्कालिक तौर पर ₹1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता देने की बात कही है तो वहीं पर भू-धंसाव से जो स्थानीय लोग प्रभावित हुए हैं।

author-image
Bansal News
Joshimath Sinking Update : जल्द शुरू होगा भवन गिराने का काम ! सीएम धामी ने 1.5 लाख रू की जारी की सहायता, जानें अपडेट

Joshimath Sinking Update : इन दिनों जोशीमठ का पहाड़ चर्चा में बना हुआ है वहीं पर आज दो होटलों को गिराने का प्रयास जारी है इसे लेकर ही सीएम धामी ने निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रभावित परिवारों को तात्कालिक तौर पर ₹1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता देने की बात कही है तो वहीं पर भू-धंसाव से जो स्थानीय लोग प्रभावित हुए हैं उनको बाजार दर पर मुआवजा  देने की बात कही है। बता दें कि, केंद्र से आई जांच टीम के बार दरारों वाले घर और होटलों को चिन्हित किया गया है।

Advertisment

हरिद्वारा के लोगों ने दी मदद

यहां पर हरिद्वार के नायब तहसीलदार रमेश चंद नौटियाल ने बताया कि, जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते प्रभावित परिवारों के लिए हरिद्वारा के लोगों ने राहत सामग्री भेजी।हमने विभिन्न व्यापारी से सामग्री एकत्रित कर 5 ट्रकों में करीब 2350 कंबल, 900 पैकेट राशन जिसमें 5-5 किलो आटा-चावल, 1 लीटर खाद्य तेल और अन्य सामग्री जोशीमठ भेज रहे हैं। मेडिकल सामान के लिए अलग वाहन तैयार किए जा रहे हैं।

publive-image

SDRF कमांडेंट ने दी जानकारी

यहां पर मणिकांत मिश्रा, SDRF कमांडेंट ने बताया कि, यहां पुलिस, SDRF, NDRF और CBRI की टीम पहुंच चुकी है। होटल के मालिक वार्ता चल रही है। कुछ बिंदुओं पर उनको संदेह था वे करीब-करीब समाप्त हो गया है। उसके बाद भवन गिराने का काम शुरू हो जाएगा। वहीं पर भवन को गिराने में हैवी मशीनों का प्रयोग नहीं किया जा सकता। इसमें ज्यादातर हाथ से चलने वाली मशीनों का ही प्रयोग किया जाएगा। वहीं पर तहसीलदार सुरेंद्र देव कर्णप्रयाग ने कहा कि, मानसून से समय में पूरा क्षेत्र प्रभावित रहा है। बारिश के मौसम में पानी घरों में घुस जाता था और यहां भू-धंसाव की स्थिति बनी हुई थी। हमने अगस्त और सितंबर में संयुक्त निरीक्षण किया था और 27 भवनों की सूची ज़िला कार्यालय को दी थी।

जियो 5G लॉन्च पर उत्तराखंड CM ने कहा

जियो 5G लॉन्च पर उत्तराखंड CM धामी ने कहा कि, देहरादून में जियो 5G के शुभारंभ पर मैं जियो, उत्तराखंड वासियों और देहरादून के लोगों को बधाई देता हूं। यह महत्वपूर्ण उपल्ब्धि है। इससे सभी को काफी फायदा होगा। राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रहा है।

Advertisment
joshimath auli joshimath chamoli joshimath joshimath is sinking joshimath ladslide joshimath land sinking joshimath landslide joshimath landslide news joshimath landslide video joshimath latest news joshimath news joshimath news today joshimath sinking joshimath sinking live joshimath uttarakhand joshimath uttrakhand jotrimath joshimath land sinking in joshimath landslide in joshimath sinking joshimath joshimath cracks joshimath sinking reason
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें