Advertisment

JOLLY LLB 3: जल्द आएंगी जॉली एलएलबी 3, आमने सामने होंगे अक्षय-अरशद

जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 के सक्सेस के बाद फिल्म मेकर्स जॉली एलएलबी 3 बनाने का सोच रहे हैं।.....

author-image
Bansal News
JOLLY LLB 3: जल्द आएंगी जॉली एलएलबी 3, आमने सामने होंगे अक्षय-अरशद

JOLLY LLB 3: जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 के सक्सेस के बाद फिल्म मेकर्स जॉली एलएलबी 3 बनाने का सोच रहे हैं। इसके लिए उन्होंने दोनो पार्ट्स के एक्टर्स अरशद वारसी और अक्षय कुमार को आमने सामने रखने का सोचा है। इसके अलावा ये भी दावा किया या जा रहा है कि दोनों पार्ट में जज की भूमिका निभाने वाले सौरभ शुक्ला तीसरे पार्ट में भी वापसी करेंगे।

Advertisment

साथ आएंगे नजर

रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म में सुभाष कपूर, अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का प्लॉट कुछ ऐसा होगा की दोनो पार्ट्स के जॉली साथ नजर आएंगे। ऐसे में देखना बहुत मजेदार होगा की आखिर कैसे दोनो जॉली कोर्ट सीन में एक साथ डिबेट करते नजर आते हैं।

2023 तक रिलीज हो सकती है फिल्म

फिल्म मेकर्स का कहना था की इस फिल्म को ये 2023 में रिलीज कर सकते हैं। आपको बता दे की मेकर्स कोर्ट रूम ड्रामा सीन अच्छे से बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह फिल्म ड्रामा, थ्रिल, कॉमेडी और अन्य जॉनर से भरपूर हैं। फिलहाल फिल्म मेकर्स स्क्रिप्ट में कुछ छोटे बड़े बदलाव ला रहे हैं। इसके बाद टीम प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर जाएगी।

इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय और अरशद दोनों का लगभग बराबरी का किरदार होगा। फिल्म में वो एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे। बता दें अक्षय और अरशद इससे पहले 'जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी' (2002) और 'बच्चन पांडे' (2022) में साथ काम कर चुके हैं।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें