Advertisment

Jolly LLB 3 Movie Review: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की कॉमिक जुगलबंदी मजेदार, सीमा बिस्वास और सौरभ शुक्ला ने भी लूटी महफिल

Jolly LLB 3 Movie Review: लंबे इंतजार के बाद ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फ्रेंचाइजी के दोनों 'जॉली' अरशद वारसी और अक्षय कुमार इस बार आमने-सामने खड़े हैं

author-image
Shashank Kumar
JOLLY LLB 3 MOVIE REVIEW

JOLLY LLB 3 MOVIE REVIEW

हाइलाइट्स

  • सिनेमाघरों  में रिलीज़ हुई Jolly LLb 3 फिल्म
  • फिल्म को लेकर फैंस का क्या है रिएक्शन!
  • सीमा बिस्वास और गजेंद्र राव की एक्टिंग शानदार
Advertisment

Jolly LLB 3 Movie Review: लंबे इंतजार के बाद ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फ्रेंचाइजी के दोनों 'जॉली' अरशद वारसी और अक्षय कुमार इस बार आमने-सामने खड़े हैं। उनके साथ सौरभ शुक्ला, सीमा बिस्वास, गजराज राव, हुमा कुरैशी, अमृता राव और अन्नू कपूर जैसे कलाकार भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।

किस कहानी पर आधारित है फिल्म ?

फिल्म की कहानी 2011 की भट्टा-परसौल घटना से प्रेरित है। राजस्थान के बीकानेर जिले के एक गांव में रसूखदार बिजनेसमैन हरिभाई खेतान (गजराज राव) किसानों की जमीन हड़पकर अपने मेगा प्रोजेक्ट ‘बीकानेर टू बोस्टन’ को शुरू करना चाहता है। किसानों के विरोध और एक आत्महत्या के बाद उसकी विधवा जानकी न्याय की लड़ाई लड़ने का फैसला करती है। अदालत में यह संघर्ष दो वकीलों जॉली (अक्षय कुमार) और जॉली (अरशद वारसी) के बीच एक तीखी कानूनी जंग में बदल जाता है।

  • फिल्म का नाम : जॉली एलएलबी 3
  • कास्ट : अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला
  • निर्देशक : सुभाष कपूर
  • रिलीज : थिएटर
  • रेटिंग : 4 स्टार्स
Advertisment

जानें कैसी है फिल्म!

[caption id="attachment_898288" align="alignnone" width="934"]Jolly LLB 3 जॉली LLB-3 में अरशद वारसी और अक्षय कुमार[/caption]

यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि हमारे देश की वह कड़वी सच्चाई है जिसे हम अक्सर शहरी जीवन की चकाचौंध में भूल जाते हैं। हम चाहे एयर कंडीशंड घरों और ऑफिसों में बैठकर विकास की बातें करें, लेकिन वहीं गांवों में आज भी बड़े उद्योगपतियों के नाम पर किसानों की ज़मीनें कौड़ी के दाम पर खरीदी जा रही हैं। इन ताकतवर लोगों के प्रभाव में फंसकर कई गांव उजड़ रहे हैं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' इसी कड़वी हकीकत को बिना ऊबाए और मनोरंजन के साथ पेश करती है।

कैसा रहा एक्टर्स का परफॉरमेंस ?

अक्षय कुमार ने अपने करिश्माई अंदाज से फैंस का दिल जीता। तो वही अरशद वारसी भी अपनी कॉमिक टाइमिंग से कहानी को संतुलित रखते हैं। साथ ही सीमा बिस्वास कम संवादों के बावजूद गहरी छाप छोड़ती हैं। उनकी खामोशी और भावनाएं दर्शकों को भीतर तक छू लेती हैं। गजराज राव पहली बार खलनायक के रूप में चौंकाते हैं, जबकि सौरभ शुक्ला न्यायाधीश त्रिपाठी के रूप में एक बार फिर फिल्म की जान साबित होते हैं।

Advertisment

फिल्म को लेकर दर्शकों का रिएक्शन!

'जॉली एलएलबी 3' को लेकर दर्शकों का रिएक्शन सकारात्मक रहा, खासकर फिल्म के सामाजिक संदेश और हास्य से भरपूर कहानी को लेकर। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी को भी खूब सराहा गया। यह फिल्म मनोरंजन के साथ गंभीर मुद्दों को प्रभावी तरीके से पेश कर रही है।

ये भी पढ़े:   September Movie Release: ‘बागी-4’ से लेकर ‘दिल मद्रासी’ तक, अगले हफ्ते थिएटर्स में होंगी इन 7 फिल्मों की भिड़ंत

जॉली एलएलबी 3 वर्डिक्ट

अगर आप एक ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जो न केवल एक मजबूत कहानी पेश करती हो, बल्कि समाज की सच्चाई को भी सामने लाती हो और आपको सोचने पर मजबूर कर दे, तो 'जॉली एलएलबी 3' बिल्कुल आपके लिए है। इस फिल्म की बेहतरीन कहानी और सुभाष कपूर का सटीक निर्देशन आपको रोमांचित कर देगा।

Advertisment

ये भी पढ़े:   Jolly LLB 3 Controversy: जॉली एलएलबी-3 पर संकट, भाई वकील है गाने को लेकर विवाद, MP हाईकोर्ट ने अक्षय-अरशद से मांगा जवाब

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Akshay Kumar Saurabh Shukla Arshad Warsi Jolly LLB 3 Movie Review JOLLY LLB PUBLIC REACTION JOLLY LLB 3 PUBLIC REACTION
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें