Advertisment

Johnson's Baby Powder: अब बेबी पाउडर बेच नहीं पाएगी कंपनी ! बनाने के लिए मिली मंजूरी, जानें क्या था मामला

author-image
Bansal News
Johnson's Baby Powder: अब बेबी पाउडर बेच नहीं पाएगी कंपनी ! बनाने के लिए मिली मंजूरी, जानें क्या था मामला

नई दिल्ली। Johnson's Baby Powder इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) कंपनी के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। जिसमें कंपनी को बेबी पाउडर बनाने की मंजूरी तो होगी लेकिन बिक्री की इजाजत नहीं होगी।

Advertisment

जानें बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्या कहा

यहां पर बताया जा रहा है कि, कंपनी बेबी पाउडर प्रोडक्शन अपने रिस्क पर करे। इसके डिस्ट्रीब्यूशन और सेल पर पाबंदी रहेगी। साथ ही J&J के बेबी पाउडर सैंपल की फिर से जांच करने का भी आदेश दिया, जिसे दो हफ्ते के भीतर पूरा किया जाना है। महाराष्ट्र का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी FDA यह सैंपल लेगा और उसे री-टेस्टिंग के लिए दो सरकारी लेबोरेटरी और एक प्राइवेट लेबोरेटरी में भेजा जाएगा।

जानें क्या था मामला

आपको बताते चलें कि, जॉनसन के बेबी पाउडर मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को महाराष्ट्र सरकार ने कैंसिल कर दिया था। इसके आदेश 15 और 20 सितंबर को दिए थे। पहले आदेश में मुलुंड प्लांट में बेबी पाउडर बनाने का लाइसेंस कैंसिल किया गया था। दूसरे आदेश में मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन रोकने को कहा गया था। जिस पर मुंबई हाईकोर्ट में इन आदेशों के खिलाफ कंपनी की याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

health news india news Maharashtra News Mumbai News bombay high court महाराष्ट्र न्यूज johnson and johnson Ban on Sale Johnsons Healthcare News Johnson Baby Powder Johnson News जॉनसन बेबी पाउडर बॉम्बे HC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें