Advertisment

Johnson Baby Powder : अब बेबी पाउडर का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस हो गया रद्द ! सामने आया ये फैक्ट

जहां पर महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेबी पाउडर का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है। जिसके पीछे खबर सामने आई है।

author-image
Bansal News
Johnson Baby Powder : अब बेबी पाउडर का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस हो गया रद्द ! सामने आया ये फैक्ट

महाराष्ट्र।Johnson Baby Powder इस वक्त की बड़ी खबर बेबी जॉनसन के प्रोडक्ट का अब यूज करने पर नहीं आने वाला है जहां पर महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेबी पाउडर का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है। जिसके पीछे खबर सामने आई है।

Advertisment

सामने आई ये खबर

आपको बताते चलें कि, । महाराष्ट्र FDA ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज में बताया कि जॉनसन बेबी पाउडर नवजात बच्चों की स्किन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है वहीं पर जांच के मानकों में भी बेबी जॉनसन पाउडर के सैंपलों की जांच की गई जिसमें पाया कि, pH लेवल तय मानकों के हिसाब का नहीं था। ये सैंपल पुणे और नासिक से लिए गए थे। इसके बाद FDA ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

बाजार से हटेगा स्टॉक

आपको बताते चलें कि, इस खबर को लेकर यह आदेश भी दिया है कि इस प्रोडक्ट का सारा स्टॉक बाजार से वापस बुलाया जाए। जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने एजेंसी की इस रिपोर्ट को मानने से इनकार करते हुए इसे सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी को भेजा है।

Maharashtra Maharashtra News महाराष्ट्र baby powder Central Pharmaceutical Laboratory FDA cancels license of Johnson Johnson Johnson & Johnson Johnson Johnson baby powder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें