Advertisment

John.F.Kennedy Death: आज तक नहीं सुलझी इस देश के राष्ट्रपति की हत्या की गुत्थी

John.F.Kennedy Story :आज हम आपको एक देश के राष्ट्रपति की कहानी बताएंगे । जिनकी  हत्या की गुत्थी की वजह और हत्यारे का पता नहीं चल पाया है।

author-image
Bansal news
John.F.Kennedy Death: आज तक नहीं सुलझी इस देश के राष्ट्रपति की हत्या की गुत्थी

John.F.Kennedy Death: आज हम आपको एक देश के राष्ट्रपति की कहानी बताएंगे । जिनकी  हत्या की गुत्थी की वजह और हत्यारे का आज तक पता नहीं चल पाया है। ये कहानी है अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की ।

Advertisment

वैसे तो अमेरिका के कई राष्ट्रपति अपना कार्यकाल नहीं पूर्ण कर पाए। जिसकी वजह थी उनकी हत्या होना। लेकिन जॉन एफ. कैनेडी एक ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनकी हत्या का राज आज तक सामने नहीं आया है।

जॉन एफ. कैनेडी की हत्या केवल एक रहस्यमयी इतिहास बन कर रह गई है।

22 नवंबर 1963 हुई जॉन एफ.कैनेडी की हत्या

साल 1963 में अमेरिका के 35 वे  राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की अमेरिका के टेक्सास राज्य में 22 नवंबर को  अज्ञात तरीके से हत्या कर दी गई थी। जॉन एफ. कैनेडी की  हत्या को लेकर समय-समय पर कई खुलासे हुए थे।

लेकिन आज तक  उनकी हत्या के पीछे का हत्यारा और वजह सामने नहीं आई है। बात दें जॉन एफ. कैनेडी को 1960 में 8 नवंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति चुना गया था।

Advertisment

कैनेडी ने खासकर  क्यूबा में और बर्लिन जैसी कई विदेशी संकटों का सामना किया था। लेकिन परमाणु परीक्षण-प्रतिबंध संधि और प्रगति के लिए गठबंधन  जैसी उपलब्धियों को हासिल करने में कामयाब रहे ।

डलास में एक मोटरसाइकिल पर सवार होते समय उनकी हत्या कर दी गई थी।

ली हार्वी ऑस्वाल्ड पर लगे थे आरोप

बताया जाता है कि जॉन एफ. कैनेडी की हत्या का आरोप ली हार्वी ऑस्वाल्ड पर लगाया गया था। लेकिन जॉन एफ. कैनेडी पर मुकदमा चलने से पहले ही  जैक रूबी नाम के व्यक्ति ने ली हार्वी ऑस्वाल्ड की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

जिसके बाद समय-समय पर जॉन एफ. कैनेडी की हत्या को लेकर अलग-अलग संभावनाएं सामने आईं। लेकिन उनकी हत्या का सच सामने नहीं आया।

Advertisment

कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि कैनेडी की हत्या का तार क्यूबा से जुड़ा हुआ था। ली हार्वी ऑस्वाल्ड ने क्यूबा के तत्कालीन प्रधानमंत्री फिदेल कास्त्रो को खुश करने के उद्देश्य से जॉन एफ. कैनेडी की हत्या को अंजाम दिया था।

साथ ही इस हत्या के मामले में एक महिला 'द बबुश्का लेडी' का नाम सामने आया था की हत्या के समय इस महिला के पास कैमरा जैसी दिखने वाली पिस्तौल थी। लेकिन उस महिला की कभी पहचान नहीं हो पाई।

Advertisment

john f kennedy story, john f kennedy story of life, john f kennedy cause of death, president john f kennedy cause of death

john f kennedy cause of death john f kennedy story john f kennedy story of life president john f kennedy cause of death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें