/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/iej.jpg)
मुंबई। T-Series '100%' बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, अभिनेत्री नोरा फतेही और शहनाज़ गिल फिल्मकार साजिद खान की अगली फिल्म ‘100%’ में नजर आएंगे। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।
टी-सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म
''प्यार, शादी, परिवार '' के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार और अमर बुटाला कर रहे हैं। प्रोडक्शन बैनर ने एक छोटा टीज़र वीडियो भी जारी किया। टी-सीरीज ने ट्वीट किया, ''70 प्रतिशत नहीं 80 प्रतिशत नहीं 90 प्रतिशत भी नहीं!! हम आपको कॉमेडी, एक्शन, संगीत और जासूसी से भरपूर कहानी में '100%' मनोरंजन की गारंटी देते हैं। 2023 की दीवाली और धूमधाम से होगी।''
[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/s4co722u6Im_wurd.mp4"][/video]
अगले साल दीवाली पर आएंगी फिल्म
फिल्म की शूटिंग साल 2023 में शुरू होने की संभावना है और इसे दीवाली पर रिलीज किया जाएगा। खान ने, इससे पहले 'हे बेबी' और 'हाउसफुल','हाउसफुल-दो' और 2014 में 'हमशकल्स' का निर्देशन किया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें