Advertisment

अंबिकापुर की MBBS छात्रा की 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत: एमपी के जोगी भड़क वाटरफॉल पर हादसा

Jogi Bhadak Waterfall Accident: अंबिकापुर की 23 वर्षीय छात्रा रितिका शुक्ला की मध्यप्रदेश में 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई।

author-image
Harsh Verma
अंबिकापुर की MBBS छात्रा की 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत: एमपी के जोगी भड़क वाटरफॉल पर हादसा

Jogi Bhadak Waterfall Accident: अंबिकापुर की 23 वर्षीय छात्रा रितिका शुक्ला की मध्यप्रदेश में 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। वह इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की छात्रा थी और 40 अन्य छात्रों के साथ एडवेंचर टूर पर आई थी। यह हादसा रविवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ।

Advertisment
सीढ़ियों से नीचे उतरते समय हुआ हादसा

रितिका शुक्ला वाटरफॉल देखने के लिए सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया। ग्रामीणों ने तुरंत धामनोद पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने लकड़ी और रस्सियों के सहारे खाई में उतरकर राहत कार्य शुरू किया।

सिर पर चोट लगने से मौत

सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण रितिका की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन सिर की गंभीर चोट के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। बाद में, शव को झोली में रखकर सड़क तक लाया गया और अब उसे धामनोद अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: निर्विरोध जीते प्रत्याशियों की सूची जारी, ये 33 उम्मीदवार बने विजेता

धामनोद थाना प्रभारी संतोष कुमार दुधी ने बताया कि मृतका छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली थी और इंदौर स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। मृतका के परिजन अंबिकापुर से रवाना हो चुके हैं, और उनके आने के बाद सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

यह भी पढ़े: CG BJP Candidate Kidnapped: तिल्‍दा जनपद कार्यालय से BJP प्रत्‍याशी का अपहरण, नामांकन भरने गए थे योगेश दास गुरु गोसाई

CG news Jogi Bhadak Waterfall Accident Waterfall Accident Ambikapur girl Ambikapur girl accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें