Jogi Bhadak Waterfall Accident: अंबिकापुर की 23 वर्षीय छात्रा रितिका शुक्ला की मध्यप्रदेश में 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। वह इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की छात्रा थी और 40 अन्य छात्रों के साथ एडवेंचर टूर पर आई थी। यह हादसा रविवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ।
सीढ़ियों से नीचे उतरते समय हुआ हादसा
रितिका शुक्ला वाटरफॉल देखने के लिए सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया। ग्रामीणों ने तुरंत धामनोद पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने लकड़ी और रस्सियों के सहारे खाई में उतरकर राहत कार्य शुरू किया।