Israel Iran News: ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन में तीखी बहस हुई।
दोनों के बीच हानिया की हत्या के बाद गुरूवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस हुई बात-चीत के दौरान बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा, “मेरे साथ बकवास मत करो।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने नेतन्याहू से हानियेह की हत्या की टाइमिंग पर सवाल किए। उन्होंने कहा कि इससे सीजफायर की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है।
बाइडेन के सभी आरोपों को नेतन्याहू ने खारिज कर दिया। बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति की अहमियत को कम न आंके।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल ने हानिया को ईरान में मारने की प्लानिंग की जानकारी अमेरिका को नहीं दी थी।
IRGC ने दी जानकारी
ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने शनिवार शाम को बताया कि हमास चीफ हानिया को शॉर्ट रेंज मिसाइल फायर करके मार गिराया गया था।
इस मिसाइल में 7 किलो विस्फोटक लदा हुआ था। ईरान ने हानिया की मौत को एक आतंकी घटना बताया है। दावा किया जा रहा है कि- हमास चीफ को मारने पर नेतन्याहू से बाइडेन नाराज हैं और फोन पर उन्हें फटकार लगाई।
Israel Iran News: ईरान की घटना के बाद बेहद चिढ़े बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा मुझसे बकवास करना बंद कीजिए! जानें मामला#IsraelIranNews #IsraelIran #Israel #Iran #JoeBiden #BenjaminNetanyahu
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/7ctQGht0sV pic.twitter.com/LuI8pJPLNE
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 4, 2024
हानिया की हत्या के बाद बड़ा विवाद
ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद, पश्चिमी एशिया में संषर्घ बढ़ने की आशंका है।
ऐसा माना जा रहा है कि यहां लड़ाई बढ़ सकती है। हमास और ईरान दोनों ने टारगेटेड अटैक में हानिया की मौत के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है
हालांकि, इजरायल ने न तो इस हमले की जिम्मेदारी ली है और न ही इससे इनकार किया है। इस बीच खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अपनी बातचीत में हानिया के मामले को लेकर नाराजगी जताई है।
ईरान और तेहरान समर्थित समूहों ने अपने कई नेताओं की हालिया हत्याओं का बदला लेने की कसम खाई है।
ईरान का आरोप अमेरिका ने इजराइल का साथ दिया
IRGC के बयान में कहा गया है कि यह मिसाइल हमला इजराइल ने कराया है। अपराधी अमेरिकी सरकार ने भी इसका सपोर्ट किया है।
हानिया जिस गेस्ट हाउस में रुका था, उसके बाहर से ही यह आतंकी ऑपरेशन चलाया गया।
हानिया की मौत के दिन हमास के प्रवक्ता और उप-प्रमुख खलील अल हाय्या ने भी कहा था कि तेहरान में जिस घर में हानियेह ठहरे हुए थे, उसे सीधे रॉकेट से निशाना बनाया गया। जबकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हानिया को बम धमाका कर मारा गया। बम को ईरानी गेस्ट हाउस से 2 से 3 महीने पहले ही फिट कर दिया गया था।
इसमें ईरानी इंटेलिजेंस अफसरों की भी मिलीभगत थी। ईरान ने इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ईरान करेगा हमला
ईरान ने फिर से बताया है कि शहीद हनिया के कत्ल का बदला लिया जाएगा। दुस्साहसी और आतंकवादी यहूदी शासन को सख्त सजा मिलेगी।
IRGC ने कहा कि सही वक्त और जगह पर हम बदला लेंगे। अलजजीरा के मुताबिक, इजराइल ने इस मामले पर अब भी चुप्पी साध रखी है।
IRGC के इस बयान के बाद भी अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, अमेरिका ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें ईरान में होने वाले हमले की कोई जानकारी नहीं थी।
यह भी पढ़ें- Robot की मदद से किया बड़ा ऑपरेशन: डॉक्टर्स थे मरीज से 5000 Km दूर, AI और रोबोट का ये यूज देख चौंक जाएंगे आप