जोधपुर। Jodhpur Violence Curfew राजस्थान में हिंसा का माहौल जहां पर थम नहीं रहा है वहीं पर प्रशासन ने हाल ही में 6 मई तक जारी कर्फ्यू की अवधि को 8 मई तक बढ़ा दिया है। जहां पर आज शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई है। जनरल स्टोर, किराना और 7 मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
प्रशासन ने जारी किया आदेश
यहां पर जोधपुर सीपी नवज्योति गोगोई ने बताया कि, हिंसा की स्थिति को काबू में लाने के लिए एक बार फिर कर्फ्यू को 8 मई तक बढ़ा दिया है। जहां पर हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं होने के कारण जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। राहत की बात यह कि कल शनिवार को कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी जाएगी। यह ढील सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक रहेगी। इस दौरान लाेग बाजार जाकर जरूरत का सामान खरीद सकते हैं।
जोधपुर में ज़िला प्रशासन ने कर्फ्यू को 8 मई तक बढ़ा दिया है। शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई है। जनरल स्टोर, किराना और 7 मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। हम लोगों से ज़िला और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करते हैं: जोधपुर सीपी नवज्योति गोगोई, राजस्थान (06.05) pic.twitter.com/SkTN3hz4F7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2022
इन थाना क्षेत्रों में जारी कर्फ्यू
आपको बताते चलें कि, उदयमंदिर, सदर कोतवाली, खांडाफलसा, प्रताप नगर, सदर बाजार, नागोरी गेट, देव नगर, प्रताप नगर सदर, सूरसागर और सरदारपुरा थाना क्षेत्र में आठ मई रात 12 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। वही मामले में अब तक 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है। प्रशासन ने लोग से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।