Advertisment

Jodhpur Gas Cylinder Blast : शादी की खुशियों में पसरा मातम ! एक साथ फटे 5 सिलेंडर, हादसे में नहीं बचे इतने

author-image
Bansal News
Jodhpur Gas Cylinder Blast : शादी की खुशियों में पसरा मातम ! एक साथ फटे 5 सिलेंडर, हादसे में नहीं बचे इतने

राजस्थान।  Jodhpur Gas Cylinder Blast इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजस्थान जोधपुर के एक गांव में शादी की खुशियां पलभर में मातम तब्दील हो गई जब अचानक खाना बनाते समय एक साथ 5 गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 60 लोग झुलस गए तो वहीं परचार लोगों की मौत हो गई। हादसा शेरगढ़ के पास भूंगरा गांव में गुरुवार दोपहर सवा तीन बजे हुआ है।

Advertisment

जाने कैसे हुआ हादसा

आपको बताते चलें कि, यहां पर जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भूंगरा गांव में एक शादी समारोह का आयोजन हो रहा था उसी दौरान अचानक हलवाई के पास लगे गैस के सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया. गैस सिलेंडर फटने से घर मे मौजूद 60 महिला पुरुष व बच्चे झुलस गए. अचानक सिलेंडर फटने के हादसे से शादी समारोह में अफरा तफरी का माहौल बन गया. चीख-पुकार के साथ झुलसे हुए लोग बचने बचाने की कोशिश करने लगे. कुछ ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि, इस बड़े धमाके में एक साथ 5 गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था।

हादसे में दूल्हे के परिवार के लोग झुलसे

बताया जा रहा है कि, इस दर्दनाक हादसे में घर में शादी समारोह में खाना बनाने के लिए 20 गैस सिलेंडर मंगवा कर रखे गए थे. जिनमें से एक गैस सिलेंडर हलवाई के पास ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद एक के बाद एक 5 सिलेंडर फट गए थे. गैस सिलेंडर फटने के इस दर्दनाक हादसे में दूल्हा सुरेंद्र सिंह, दूल्हे के पिता तगत सिंह, दूल्हे की मां दाखु कवर व बहन रसाल कंवर झुलस सहित 60 लोग झुलस गए हैं. दूल्हे की बहन रसाल कवर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है।

Advertisment

blast accident हादसा rajasthan news Cylinder blast ब्लास्ट jodhpur news जोधपुर न्यूज wedding ceremony "राजस्थान न्यूज jodhpur cylinder blast jodhpur Hindi Samachar jodhpur news in hindi Latest jodhpur News in Hindi जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट शादी समारोह सिलेंडर ब्लास्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें