Advertisment

MP Festival Trains: रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल में बढ़े दो कोच, इन तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे

MP Festival Trains: जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस अब तय मार्ग से चलेगी, रेलवे ने माधवनगर मेले और त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए नई सुविधा दी।

author-image
Wasif Khan
MP Festival Trains: रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल में बढ़े दो कोच, इन तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे

हाइलाइट्स

  • जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस तय रूट से चलेगी

  • माधवनगर मेले में ट्रेनों को मिला ठहराव

  • रानी कमलापति-दानापुर ट्रेन में बढ़े कोच

Advertisment

MP Festival Trains: भोपाल रेलवे मंडल ने जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस के रूट में किए गए अस्थाई बदलाव को वापस लेने का फैसला किया है। अब यह ट्रेन फिर से अपने नियमित मार्ग और समय के अनुसार चलेगी। वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहारी सीजन और धार्मिक मेले के दौरान अतिरिक्त ठहराव और कोच बढ़ाने की भी घोषणा की है।

जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस अब तय रूट पर चलेगी

जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेल सेक्शन पर चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (train number 14813) को अस्थाई रूप से दूसरे मार्ग से चलाया जा रहा था। लेकिन अब यह निर्माण कार्य रद्द कर दिया गया है। भोपाल रेलवे ने जानकारी दी कि ट्रेन अब अपने निर्धारित रूट और टाइमिंग के अनुसार चलेगी। यात्रियों को अब किसी तरह की रूट परिवर्तन की दिक्कत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- BJP Leader Viral Video: ग्वालियर में बीजेपी नेता का महिला को धमकाने वाला वीडियो वायरल, रेप केस दर्ज होने के बाद फरार

Advertisment

माधवनगर मेले के लिए ट्रेनों को मिला अस्थाई ठहराव

भोपाल मंडल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माधवनगर स्टेशन पर दो ट्रेनों का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह स्टॉपेज 8 से 11 अक्टूबर तक रहेगा। यह सुविधा इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस (11273/11274) और इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस (11271/11272) के यात्रियों को मिलेगी। माधवनगर स्टेशन जबलपुर मंडल के निवार-कटनी सेक्शन में स्थित है और मेले में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल में बढ़े दो कोच

त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इनमें एक एसी थ्री टियर और एक स्लीपर कोच शामिल है, जिससे यात्रियों को 136 अतिरिक्त बर्थ मिलेंगी। यह बदलाव 7 अक्टूबर से रानी कमलापति और 8 अक्टूबर से दानापुर से शुरू होने वाली ट्रेनों में लागू होगा।

वहीं, भारतीय रेलवे ने दो पूजा स्टेशन ट्रेनें शुरू की हैं। ट्रेन संख्या 09026 (दानापुर-वलसाड) कुल 8 ट्रिप लगाएगी, जो 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक हर मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे (14:30) चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 09196 (मऊ-वडोदरा) भी 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक हर मंगलवार को रात 11:45 बजे (23:45) अपनी यात्रा शुरू करेगी। ये दोनों ट्रेनें निर्धारित तिथियों के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं।

Advertisment

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1975389234124234865

रतलाम रेलवे ने तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों के फेरों का विस्तार किया है। उधना-बलिया स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर तक उधना से और बलिया-उधना स्पेशल 28 नवंबर तक बलिया से चलेगी। बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल 24 नवंबर तक बांद्रा टर्मिनस से और बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 नवंबर तक बरौनी से संचालित होगी। गांधीधाम-सियालदह स्पेशल 26 नवंबर तक गांधीधाम से और सियालदह-गांधीधाम स्पेशल 29 नवंबर तक सियालदह से चलेगी।

Bhopal Riya Death: रिया की मौत का मामला, रिटायर्ड डीएसपी के बेटे पर शक, दशहरे के दिन हुई थी हर्ष फायरिंग

कोलार थाना क्षेत्र के शशि हाइटेक सिटी, राजहर्ष कॉलोनी में 10 साल की मासूम रिया रजक की गोली लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। यह फायरिंग दशहरे (Dussehra) के दिन की गई थी। अब पुलिस पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
Bhopal Railway News Indian trains indian railways update train route change Jodhpur Bhopal Express Madhavnagar fair Itarsi Prayagraj Express Vindhyachal Express Rani Kamalapati Danapur train festival train temporary stoppage railway news MP passengers convenience Saurabh Kataria DCM Madhya Pradesh railway MP Festival Trains:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें