/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jodhpur-accident-18-people-died-Rajasthan-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत
भारत माला एक्सप्रेसवे पर हादसा
खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर
Jodhpur Accident: राजस्थान के जोधपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ। रोड पर खड़े एक ट्रक में टेंपो ट्रैवलर घुस गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। कई घायल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1985016090821296244
भारत माला एक्सप्रेसवे पर हादसा
एक्सीडेंट फलोदी के पास मतोडा गांव में भारत माला एक्सप्रेसवे पर हुआ। सभी लोग एक ही परिवार से थे और मंदिर में दर्शन करने के बाद जोधपुर वापस लौट रहे थे। घायलों को पहले पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर से जोधपुर ले जाया गया।
राजस्थान के सीएम ने दुख जताया
https://twitter.com/BhajanlalBjp/status/1985001390234833101
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने जिला कलेक्टर, SP और अन्य अधिकारियों से फोन पर बात की और निर्देश दिए कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।
पूर्व सीएम गहलोत ने भी दुख जताया
मुझे पटना में अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोडा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हुई है। यह सुनकर मन बेहद दुखी है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 2, 2025
चकनाचूर हो गया टेंपो ट्रैवलर का अगला हिस्सा
[caption id="attachment_925014" align="alignnone" width="996"]
हादसे के बाद टेंपो ट्रैवलर का हाल[/caption]
टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ट्रैवलर का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। लोग सीटों और लोहे में बुरी तरह फंस गए। उन्हें निकालने के लिए पुलिस और SDRF को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सभी लोग कोलायत दर्शन करके लौट रहे थे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Google Chrome Users के लिए बड़ा अलर्ट: तुरंत करें Update नहीं तो खतरे में पड़ सकता है Data, सरकार ने दी चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/chrome-1.webp)
Chrome Security Alert: अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने गूगल क्रोम और GitLab यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने बताया है कि दोनों प्लेटफॉर्म्स में ऐसी खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा साइबर अपराधी उठाकर यूजर्स का डेटा चुरा सकते हैं या सिस्टम पर नियंत्रण हासिल कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें