Advertisment

Teachers Recruitment 2022: खुशखबरी ! आसानी से टीचर बनने का मौका ! आ गई है बंपर भर्ती

Teachers Recruitment 2022:खुशखबरी ! आसानी से टीचर बनने का मौका ! आ गई है बंपर भर्ती, 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन,जल्दी करें

author-image
Bansal News
Teachers Recruitment 2022: खुशखबरी ! आसानी से टीचर बनने का मौका ! आ गई है बंपर भर्ती

JSSC Recruitment 2022: देश के मध्य पूर्वी राज्य झारखंड से बड़ी खुशखबरी है दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने शिक्षा विभाग में टीचर के लिए टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT)  पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग ने  इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स (Candidates) को ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अप्लाई करने का विकल्प उपलब्ध करा दिया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 25 अगस्त 2022 से हो चुकी है. गौरतलब हो कि लंबे समय से शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है।

Advertisment

कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक jssc.nic.in के जरिए  भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक JSSC TGT PGT Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी JSSC Recruitment 2022 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2855 रिक्त पद भरे जाएंगे.

पदों की संख्या-

टीजीटी  और पीजीटी दोनो को मिलाकर 2855

फार्म की तारीखें-

आवेदन की शुरुआती तारीख : 25 अगस्त 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 23 सितंबर 2022

अप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख : 25 सितंबर 2022

अप्लीकेशन एडिट करने की तारीख : 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022

वैकेंसी डिटेल्स-

TGT के लिए- 718 पद

PGT के लिए - 2137 पद

योग्यता-

TGT- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और बी.एड बी.ई.एल.एड होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास झारखंड TET/ CTET का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

PGT- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ओबीसी कैटेगरी के लिए 50% अंकों और एससी / एसटी कैटेगरी के लिए 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

Advertisment

आवेदन शुल्क-

सामान्य - 100 रुपये

एससी/एसटी - 50 रुपये

सिलेक्शन प्रोसेस-

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। अन्य वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन-

योग्य उम्मीदवार जो शिक्षक बनना चाहते हैं, वह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

ऑफिशियल वेबसाइट https://jssc.nic.in/

सरकारी नौकरी jobs latest govt jobs Govt Jobs 2022 govt jobs State Govt Jobs Teacher Recruitment sarkari job 2022 competitive exams competitive exams students Govt Jobs news in hindi Jharkhand Staff Selection Commission JSSC Bharti JSSC Bharti pariksha JSSC job alert JSSC naukari JSSC official website JSSC Online Application JSSC PGT TGT Recruitment 2022 JSSC Recruitment JSSC Recruitment 2022 Notification JSSC syllabus JSSC Teacher Recruitment 2022 Latest Govt Jobs news Sarkari Naukri news in hindi Sarkari Nukari sarkari nukari 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें