MP Bank Job Bharti 2024: अपेक्स बैंक (एमपी राज्य सहकारी बैंक मर्यादित) ने 197 पदों पर भर्ती निकाली है। वैकेंसी में बैंक कैडर ऑफिसर, बैंकिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर जैसे पद शामिल हैं।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन apexbank.in पर शुरू हो चुके हैं। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 है। असिस्टेंट मैनेजर के 23, असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर के 79 और विभिन्न ग्रेड के तहत 95 कैडर अधिकारी पदों पर भर्ती होगी।
भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन 5 अगस्त से हो गए थे । एमपी एपेक्स बैंक में एप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 है। लास्ट डेट से पहले अभ्यर्थी ध्यान से आवेदन कर लें। हालांकि एग्जाम की डेट अभी नहीं आयी है.
ये है ऑफिसियल वेबसाईट
आवेदन करना हो या इन पदों का डिटेल जानना हो दोनों ही कामों के लिए आपको एमपी एपेक्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसका पता है – apexbank.in.
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. मोटी तौर पर संबंधित विषय में यूजी, पीजी किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता विस्तार से
असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर – किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बी.ई.(सीएस/आईटी)/बी.टेक.(सीएस/आईटी) में प्रथम श्रेणी स्नातक/एम.एस.सी.(सीएस/आईटी)/एम.सी.ए. में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर। अनुभव: .नेट एमवीसी, .नेट कोर, एचटीएमएल, सीएसएस जावास्क्रिप्ट, एमएस-एसक्यूएल सर्वर 2019 और उससे ऊपर प्रोग्रामिंग कार्य का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव ।
असिस्टेंट मैनेजर – किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी स्नातक/किसी भी विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर/सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से एमबीए।
बैंकिंग असिस्टेंट – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन व कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स।
आयु सीमा विस्तार से
एज लिमिट 18 से 35 साल है. महिलाओं, एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
ये रहेगी सिलेक्शन प्रोसेस
सेलेक्शन के लिए कई राउंड की परीक्षा होगी. जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डीवी राउंड और मेडिकल राउंड. ये सारे राउन्ड क्लियर करने के बाद ही अभ्यर्थी को जॉब दी जाएगी।
इतनी मिलेगी सैलरी
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से है. ये महीने के 1 लाख 5 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये तक है.
ये लगेगा आवेदन शुल्क
इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए शुल्क 1200 रुपये है. आवेदन से संबंधित और डिटेल और अपडेट जानने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट देखते रहें.
आवेदन शुल्क विस्तार से
एससी एसटी व दिव्यांग – 900 रुपये + 18 फीसदी जीएसटी
अन्य वर्ग – 1200 रुपये + 18 फीसदी जीएसटी