Advertisment

MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश की इस बैंक में निकली भर्ती, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा है महीने की सैलरी, ऐसे करें आवेदन

MP Bank Job Bharti 2024: अपेक्स बैंक (एमपी राज्य सहकारी बैंक मर्यादित) ने भर्ती निकाली है। वैकेंसी मे ऑफिसर, बैंकिंग असिस्टेंट पद शामिल हैं।

author-image
Kalpana Madhu
MP Bank Job Bharti 2024

MP Bank Job Bharti 2024

MP Bank Job Bharti 2024: अपेक्स बैंक (एमपी राज्य सहकारी बैंक मर्यादित) ने 197 पदों पर भर्ती निकाली है। वैकेंसी में बैंक कैडर ऑफिसर, बैंकिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर जैसे पद शामिल हैं।

Advertisment

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन apexbank.in पर शुरू हो चुके हैं। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 है। असिस्टेंट मैनेजर के 23, असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर के 79 और विभिन्न ग्रेड के तहत 95 कैडर अधिकारी पदों पर भर्ती होगी।

भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें

इन पदों के लिए आवेदन 5 अगस्त से हो गए थे । एमपी एपेक्स बैंक में एप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 है। लास्ट डेट से पहले अभ्यर्थी ध्यान से आवेदन कर लें। हालांकि एग्जाम की डेट अभी नहीं आयी है.

ये है ऑफिसियल वेबसाईट

आवेदन करना हो या इन पदों का डिटेल जानना हो दोनों ही कामों के लिए आपको एमपी एपेक्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसका पता है – apexbank.in.

Advertisment

भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. मोटी तौर पर संबंधित विषय में यूजी, पीजी किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता विस्तार से

असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर - किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बी.ई.(सीएस/आईटी)/बी.टेक.(सीएस/आईटी) में प्रथम श्रेणी स्नातक/एम.एस.सी.(सीएस/आईटी)/एम.सी.ए. में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर। अनुभव: .नेट एमवीसी, .नेट कोर, एचटीएमएल, सीएसएस जावास्क्रिप्ट, एमएस-एसक्यूएल सर्वर 2019 और उससे ऊपर प्रोग्रामिंग कार्य का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव ।

असिस्टेंट मैनेजर - किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी स्नातक/किसी भी विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर/सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से एमबीए।

Advertisment

बैंकिंग असिस्टेंट - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन व कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स।

आयु सीमा विस्तार से

एज लिमिट 18 से 35 साल है. महिलाओं, एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

ये रहेगी सिलेक्शन प्रोसेस

सेलेक्शन के लिए कई राउंड की परीक्षा होगी. जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डीवी राउंड और मेडिकल राउंड. ये सारे राउन्ड क्लियर करने के बाद ही अभ्यर्थी को जॉब दी जाएगी।

Advertisment

इतनी मिलेगी सैलरी

सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से है. ये महीने के 1 लाख 5 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये तक है.

ये लगेगा आवेदन शुल्क

इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए शुल्क 1200 रुपये है. आवेदन से संबंधित और डिटेल और अपडेट जानने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट देखते रहें.

आवेदन शुल्क विस्तार से

एससी एसटी व दिव्यांग - 900 रुपये + 18 फीसदी जीएसटी

अन्य वर्ग  - 1200 रुपये + 18 फीसदी जीएसटी

ये भी पढ़ें: MP Medical Colleges List: एमपी के छात्रों के लिए खुशखबरी, इतने अगस्त को जारी होगी मेरिट लिस्ट, कॉलेज चुनने के लिए मिलेंगे 5 दिन

IRCTC Ladakh Tour Package: अब कम पैसों में फ्लाइट से पहुंच जाएं लद्दाख! पैकेज में इंश्योरेंस, होटल में रहने और खाने का इंतजाम

MP Bank Job Bharti 2024 MP Job Bharti 2024 mp apex bank jobs 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें