Apple Jobs in India: आईफोन (Iphone) बनाने वाली कंपनी Apple अगले 3 साल में भारत में 5 Lakh लोगों को नौकरी दे सकती है। ये नौकरियां Vendors और कंपोनेंट्स सप्लायर्स (components suppliers) के जरिए जनरेट होंगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, ‘Apple भारत में appointment में तेजी ला रहा है।’
उन्होंने बताया कि वर्तमान में Apple के Vendors और Suppliers भारत में 1.5 लाख लोगों को रोजगार देते हैं। इनमें Apple के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ऑपरेट (Manufacturing Plant Operate) करने वाली कंपनी Tata Electronics सबसे बड़ी जॉब जनरेटर (Job Generator) है। हालांकि Apple की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।
भारत में अपना प्रोडक्शन 5 गुना करना चाहती है एप्पल
हालांकि, Apple ने भारत में अपना प्रोडक्शन लगभग 5 गुना करने की योजना बनाई हुई है। कंपनी अगले 5 साल में भारत में अपने प्रोडक्शन को लगभग 40 अरब डॉलर (3.32 लाख करोड़ रुपये) तक ले जाना चाहती है।
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने के लिए Apple को काफी नौकरियां (Jobs Alert) भी देनी होंगी।
कोविड 19 महामारी (covid 19 pandemic) के दौरान Apple को चीन में मौजूद अपने मैन्यूफैक्चरिंग बेस (manufacturing base) के चलते काफी समस्या उठानी पड़ी थी।
इसके बाद से ही कंपनी ने भारत की तरफ ध्यान (Jobs Alert) देना शुरू कर दिया था।
मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रहा है Apple
गौरतलब है कि न्यूज एजेंसी IANS ने पिछले दिनों एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि Apple चीन पर अपनी निर्भरता जैसे-जैसे कम कर रहा है, Iphone निर्माता भारत में निवेश बढ़ा रहा है और कथित तौर पर phone camera module के लिए उप-घटकों (sub-components) को इकट्ठा करने के लिए Tata Group की Titan कंपनी और Murugappa Group के साथ बातचीत कर रहा है।
इसका मकसद है “मेक इन इंडिया’ (Make in India) पहल को बढ़ावा देना और देश को global supply chain का एक अभिन्न अंग बनना है।