Advertisment

करियर को मिलेगी नई उड़ान, बस इन बातों का रखें ध्यान: जॉब स्विच करने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, नहीं होगी परेशानी

Career Tips: आज के समय में एजुकेशन का स्तर काफी अच्छा हो गया है. टेक्नोलॉजी बढ़ने से बहुत सारी नयी क्षेत्र खुल गए हैं। बहुत से इन क्षेत्रों में अच्छा करियर बना कर मोती कमाई कर रहे हैं।

author-image
Manya Jain
करियर को मिलेगी नई उड़ान, बस इन बातों का रखें ध्यान: जॉब स्विच करने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, नहीं होगी परेशानी

Career Tips: आज के समय में एजुकेशन का स्तर काफी अच्छा हो गया है. टेक्नोलॉजी बढ़ने से बहुत सारी नयी क्षेत्र खुल गए हैं। बहुत से इन क्षेत्रों में अच्छा करियर बना कर मोती कमाई कर रहे हैं।

Advertisment

जिस फील्ड में आप जाना चाहते हैं वहां करियर बनाने के क्या बेहतर से बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। इन बातों खास ध्यान रखें। ऐसा न हो की कोई फैसला आप जल्दबाजी में कर लें, और आप किसी परेशानी में पड़ जाएं।

जिसके वजह से आपके करियर में ब्रेक लग जाए। इन सभी पहलुओं पर एक बार विचार कर लें। इसके बाद ही कदम आगे बढ़ाएं क्योंकि करियर में स्विच करना कोई छोटा फैसला नहीं है। इसलिए किसी कार्य को करने से पहले सोचे- समझें।

स्टडी से जुड़े फील्ड में ही करें करियर स्विच

कई बार हम बिना किसी खास जानकारी के करियर स्विच करने का सोचते हैं। हम लोग संबंधित फील्ड को छोड़कर किसी और इंड्रस्टी के साथ जुड़ जाते हैं। आमतौर पर यह निर्णय अलग-अलग कंडीशन में लिया जाता हैं, जैसे कभी प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए तो कभी पसंदीदा प्रोफेशन में जाने के लिए।

Advertisment

लेकिन पूरी जानकारी लिए बिना आप करियर में स्विच ना करें।

ये भी पढ़ें: Career Tips: इन जॉब्स को नहीं AI से कोई खतरा, रखें खुद को अपडेट, सुरक्षित रहेगी आपकी नौकरी

खुद से लें डिसिजन

सबसे पहले तो आप इस बात को श्योर करें कि आप अपने फैसले को लेकर कितने श्योर हैं, इस बात को आप खुद से श्योर करें। क्योंकि प्रोफेशन लाइफ में पैर रखने के बाद आप अच्छे से समझ सकते हैं, कि आप कितना चीजों को लेकर कितना कांफिडेंट हैं।

आप चाहें तो इस सेक्टर के एक्सपर्ट और एक्सीपीरीयंस लोगों से इस बारे में बात कर सकते हैं। उनकी राय आपको फैसला लेने में मदद करेगी।

Advertisment

शैक्षणिक योग्यता

एक से दूसरे करियर में स्विच करते समय आपके पास पर्याप्त क्वालिफिकेशन और स्किल्स हैं या नहीं है। साथ ही आपके पास उस क्षेत्र से जूड़ी कितनी नॉलेज है, इस चीज को श्योरकर लें।

अगर आप अपने करेंट जॉब के साथ करियर स्विच करते हैं तो फिर क्या आप पर्याप्त समय निकाल पाएंगे। साथ ही अगर जॉब के साथ नहीं कर पाएंगे तो फिर आपके पास पर्याप्त सेविंग्स हैं, जिससे आप अपना मेंटेनेंस कर सकें। क्योंकि नए प्रोफेशनल जॉब में सेटल होने में वक्त लगेगा।

नेटवर्क जमाने की करें कोशिश

संबंधित फील्ड के लोगों के साथ एक नया नेटवर्क बनाने की करने की कोशिश करें, जिससे आपको इंड्रस्टी में आने वाली जॉब्स के बारे में समय-समय पर अपडेट मिलता रहे। कोशिश हमेशा करें कि लोगों से ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन हो पाएं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Career Tips in Fitness: फिटनेस ट्रेनर बनना चाहते हैं, करें ये कोर्स, शानदार सैलरी के साथ आप भी रहेंगे फिट

job switch advice career growth planning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें