Advertisment

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका: रेलवे में निकली कई पदों पर भर्ती, बिलासपुर भी है शामिल

Chhattisgarh Sarkari Job: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका: रेलवे में निकली कई पदों पर भर्ती, बिलासपुर भी है शामिल

author-image
Manya Jain
Chhattisgarh Sarkari Job

Chhattisgarh Sarkari Job

Chhattisgarh Sarkari Job: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है. अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आप भारतीय रेलवे में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

यह भर्ती कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टायपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टायपिस्ट, और ट्रेन क्लर्क के पदों के लिए हो रही है।

इन पदों पर आवेदन करने (Chhattisgarh Job Vaccancy) की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 रखी गई है।

अगर आवेदन में कोई गलती होती है, तो उसे सुधारने का अवसर 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दिया जाएगा।

Advertisment

कितने पदों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती के अंतर्गत कुल 8113 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें सबसे अधिक 2022 पद कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के हैं।

इसके अलावा, अकाउंट क्लर्क कम (Chhattisgarh Sarkari Job) टायपिस्ट के लिए 361, जूनियर क्लर्क कम टायपिस्ट के लिए 990, और ट्रेन क्लर्क के लिए 72 पद उपलब्ध हैं।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों का बारहवीं पास होना या (Chhattisgarh Job Vaccancy) इसके समकक्ष योग्यता जरूरी है, और उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष रखी गई है।

Advertisment

कैसे होगा सिलेक्शन 

चयन प्रक्रिया के तहत, दो चरणों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी। पहले चरण की परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें जनरल अवेयरनेस, गणित, और जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी होगा।

इस चरण के सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा (CG Govt Latest Jobs News)  में शामिल होने का मौका मिलेगा, जो 120 अंकों की होगी। विशेष रूप से, अकाउंट क्लर्क और जूनियर क्लर्क के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को टायपिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा।

यह भर्ती विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों के तहत होगी, जिसमें बिलासपुर, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, और प्रयागराज जैसे शहर शामिल हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में छात्रों को फ्री में मिलेगी कोचिंग: नेट,सेट जैसी परीक्षाओं की कर सकेंगे तैयारी, जानिए कैसे करें आवेदन

पुलिस विभाग में भी निकली भर्ती 

अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो आप गृहविभाग द्वारा जारी की गई पुलिस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस बल में सहायक उपनिरीक्षक (एम) के 263 पदों की भर्ती को वित्त विभाग ने मंजूरी दी है।

गृह विभाग ने इस भर्ती का प्रस्ताव वित्त (Chhattisgarh Sarkari Job) विभाग को भेजा (CG Govt Latest Jobs News) था, जिसके बाद वित्त विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे स्वीकृति दी। इस भर्ती में सहायक उप निरीक्षक के 213 पद विभिन्न रेंज के लिए मंजूर किए गए हैं।

इनमें पुलिस मुख्यालय की सामान्य शाखा में 40, रायपुर रेंज में 20, बिलासपुर (cg police vaccancy) रेंज में 48, बस्तर रेंज में 28, दुर्ग रेंज में 10, सरगुजा रेंज में 35 और राजनांदगांव में 32 पद शामिल हैं।

पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

CG Police Vacancy: छत्तीसगढ़ पुलिस में इस पद के लिए निकली वैकेंसी, 263 पदों की भर्ती को वित्त विभाग ने दी मंजूरी

chhattisgarh news CG news railway job cg police bharti Chhattisgarh JOB NEWS Chhattisgarh Sarkari Job Chhattisgarh sarkari naukri cg police bharti 2024 cg railway job railway job oppotunity bilaspur job bilaspur job news bilaspur latest job cg police vaccancy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें