UPSC की…यूपीएससी ने जियो साइंटिस्ट के 85 पदों पर भर्ती निकाली है…इसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2024 है…इसमें अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जियोलॉजिकल साइंस, जूलॉजी, फिजिक्स या केमिस्ट्री से मास्टर्स की डिग्री ली हो…UPSC के जियो साइंटिस्ट के आवेदन के लिए एज लिमिट 21 से 32 साल है… इसमें सिलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा…इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी फिर पर्सनल इंटरव्यू और लास्ट में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड होगा…इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए upsc.gov.in.पर जा सकते हैं…जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने भी कुछ समय पहले कॉन्स्टेबल के 4 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी….अब इसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज यानी 7 सिंतबर ही है…तो आप जल्द ही अप्लाई कर दें…इसमें अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास की हो…ये पद के मुताबिक अलग है जिसका डिटेल नोटिस से देख सकते हैं….इसमें एज लिमिट 18 से 28 साल है.,…कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा, जैसे लिखित परीक्षा, PET टेस्ट, PST टेस्ट, डीवी राउंड और मेडिकल एग्जामिनेशन…इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जा सकते हैं…
Dev Diwali 2024:काशी में दिखा देव लोक जैसा नजारा,17 लाख दीपों से जगमग हुए 84 घाट, देखिए ये ड्रोन शॉट
Dev Diwali 2024: काशी में दिखा देव लोक जैसा नजारा,17 लाख दीपों से जगमग हुए 84 घाट, देखिए ये ड्रोन...