Advertisment

JNU: जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे मिले, ABVP ने लगाया लेफ्ट पर आरोप

author-image
Bansal News
JNU: जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे मिले, ABVP ने लगाया लेफ्ट पर आरोप

JNU: शिक्षा के क्षेत्र में भारत की बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक जवाहर लाल यूनिवर्सिटी यानि JNU में एक बार फिर बवाल होता दिख रहा है। अक्सर देख विरोधी भाषणों के लिए मशहूर ये संस्थान एक बार फिर सुर्खियों में है। JNU बिल्डिंग के दीवारों पर ब्राह्मणों के खिलाफ नारे लिखे गए हैं। जिसमें बनिया समुदाय को लेकर भी आपत्तिजनक शब्दों के साथ-साथ  'ब्राह्मण भारत छोड़ो' जैसे नारे लिखे गए है।

Advertisment

इस मामले में अभी तक जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं ABVP का कहना है ये लेफ्ट द्वारा की गई हरकत है। बता दें कि जेएनयू बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिल पर ' ब्राह्मणों कैंपस खाली करो, यहां खून होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो' आदि तरह के नारें लिखे गए है।

वहीं इस तरह की हरकतों पर ABVP अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा है कि सांप्रदायिक गुंडों द्वारा की गई इस हरकत का हम विरोध करते हैं। वामपंथियों ने जेएनयू की दीवारों पर गालियां लिखी हैं। हम सिर्फ इस बात में मानते हैं कि ऐसी संस्थानों का इस्तेमाल डिबेट करने के लिए होता है, समाज में जहर फैलाने के लिए नहीं। हालांकि आपको बता दें कि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये हरकत किसकी है। आरोप जरूर लेफ्ट पर लग रहा है, लेकिन स्पष्टता से कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

Advertisment

बता दें कि इससे पहले भी JNU में नारेबाजी से लेकर कई तरह के बवाल होते रहते है। कभी-कभार तो कैंपस के अंदर हिंसा भी देखने को मिलती है। अब इस नए विवाद की वजह से यूनिवर्सिटी में तनाव बढ़ सकता है।

left ABVP jnu Anti-Brahmin slogans
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें