Advertisment

Pahalgam Terror: आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का आखिरी वीडियो, परिवार संग ताश खेलते हुए कहा- मैं सबको हरा दूंगा

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Victim Shubham Dwivedi Last Video; जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले ने देश भर में शोक की लहर पैदा कर दी है। इस हमले में

author-image
anurag dubey
Pahalgam Terror: आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का आखिरी वीडियो, परिवार संग ताश खेलते हुए कहा- मैं सबको हरा दूंगा
रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव,कानपुर
हाइलाइट्स
  • शुभम द्विवेदी, जो कानपुर के महाराजपुर के हाथीपुर गांव के रहने वाले थे
  • जिनकी शादी को महज दो महीने ही हुए थे
  • शुभम की पत्नी द्वारा पोस्ट किया गया उनका आखिरी वीडियो
Advertisment

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले ने देश भर में शोक की लहर पैदा कर दी है। इस हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी जान चली गई, जिनकी शादी को महज दो महीने ही हुए थे। हमले से ठीक एक दिन पहले शुभम की पत्नी द्वारा पोस्ट किया गया उनका आखिरी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अब हर किसी की आंखें नम

इस वीडियो में शुभम को अपने परिवार के साथ होटल के कमरे में हंसते-खेलते और ताश खेलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उनके आखिरी शब्द, "मैं सबको हरा दूंगा," अब हर किसी की आंखें नम कर रहे हैं।

शुभम द्विवेदी, जो कानपुर के महाराजपुर के हाथीपुर गांव के रहने वाले थे, अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। उनकी शादी 12 फरवरी 2025 को हुई थी, और यह उनकी पत्नी ऐशान्या के साथ उनकी दूसरी यात्रा थी। मंगलवार को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें शुभम की भी जान चली गई। उनके चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि आतंकियों ने शुभम से उनका नाम और धर्म पूछा, और जब वह कलमा नहीं पढ़ सके, तो उनके सिर में गोली मार दी गई। सौरभ ने बताया, "हमले के बाद आतंकियों ने ऐशान्या से कहा, 'अपनी सरकार को बताना कि हमने तुम्हारे पति के साथ क्या किया।

Advertisment

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/LQlcUTUT-website-reeL_pahalgam_Shubham-Viral-Video.mp4

आखिरी वीडियो में बिखरी थीं खुशियां

शुभम का आखिरी वीडियो उनकी जिंदादिली का प्रतीक है। वीडियो में वह अपने परिवार के साथ हंसी-मजाक करते हुए ताश का खेल खेल रहे हैं। उनकी आवाज में उत्साह और आत्मविश्वास साफ झलकता है, जब वह कहते हैं, "मैं सबको हरा दूंगा।" यह वीडियो उनकी पत्नी ने 21 अप्रैल को पोस्ट किया था, जब परिवार पहलगाम की खूबसूरती का आनंद ले रहा था। कौन जानता था कि अगले ही दिन यह खुशी मातम में बदल जाएगी।

परिवार में मातम, देश में आक्रोश

शुभम की मौत की खबर से उनके गांव और कानपुर में शोक की लहर है। उनके परिवार ने सरकार से उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द सौंपने की अपील की है। शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया, "शुभम और ऐशान्या दोपहर 1 बजे घुड़सवारी के लिए निकले थे, जबकि बाकी परिवार होटल में रुका था। आतंकियों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पहचान पूछी।" शुभम के परिवार का कहना है कि यह हमला न केवल एक व्यक्ति के खिलाफ था, बल्कि देश की शांति और एकता पर हमला है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: PahalgamTerror Attack: आतंकी हमले के बाद यूपी में अलर्ट, काशी-मथुरा समेत धार्मिक स्थलों पर बढ़ाई गई निगरानी

पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी माना जाता है। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा छोटा कर भारत लौटकर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उच्च स्तरीय बैठक की और पीड़ितों से मिलने की योजना बनाई।

उन्नाव सांसद ने भी जताया शोक

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्नाव में "एक राष्ट्र-एक चुनाव" व्यापारी संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "इन निर्दोष लोगों को क्या धर्म और जाति पूछकर मारा गया? यह कायराना हरकत है। सरकार 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करेगी, कोई आतंकी नहीं बचेगा।" शुभम के आखिरी वीडियो ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे देश को भावुक कर दिया है। उनकी हंसी और बेफिक्री अब आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दे रही है।

Advertisment

UP DA Hike News: उत्तर प्रदेश के इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, 5वें वेतनमान पर 11 और 6वें पर 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी

UP Dearness Allowance Hike 11% and 6% 5th and 6th pay commission

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए एक अहम कदम उठाते हुए पांचवे और छठे वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। अब पांचवे वेतनमान पर कार्यरत कर्मचारियों को 455% की जगह 466% और छठे वेतनमान पर कार्यरत कर्मचारियों को 246% की जगह 252% महंगाई भत्ता मिलेगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें

jammu kashmir Pahalgam terror attack Shubham Dwivedi Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें