Advertisment

J&K Mysterious Disease: जम्मू कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी का आतंक जारी, डेढ़ माह में गईं 17 जानें

जम्मू में एक रहस्यमयी बीमारी से पिछले डेढ़ महीने में 17 जानें जा चुकी हैं। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

author-image
Bansal news
J&K Mysterious Disease

J&K Mysterious Disease: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के बधाल गांव में रहस्यमयी बीमारी से मौत का कह जारी है। यहां एक रहस्यमयी बीमारी से 17 लोगों की मौत हो गई। बधाल गांव के मोहम्मद असलम के छठे और आखिरी बच्चे की जीएमसी जम्मू में मौत हो गई। असलम के 6 बच्चे थे इनमें से 5 बच्चों की पहले ही मौत हो गई थी। अब रविवार 19 जनवरी को परिवार की बची आखिरी बेटी की भी बीमारी से जान चली गई। 

Advertisment

मौत का कारण स्पष्ट नहीं

बीमारी से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रहस्यमयी बीमारी से  रविवार 19 जनवरी को एक और बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद बीमारी से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। ये सभी मौतें रहस्यमय परिस्थितियों में हुई हैं। साथ ही इन सभी मौतों का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इलाज के दौरान गई बच्ची की जान

बताया जा रहा है कि मोहम्मद असलम की बेटी जिसका नाम यास्मीना जान था उसे रविवार को जीएमसी राजौरी ले जाया गया। इसके बाद बच्ची को सोमवार को जीएमसी जम्मू रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पहले ही दिन से बच्ची की हालत गंभीर थी। 

7 दिसंबर को हुई पहली मौत

पहली घटना 7 दिसंबर, 2024 को हुई थी। एक परिवार के सात लोग सामुदायिक भोज में खाना खाने के बाद बीमार हो गए। इससे पांच लोगों की मौत हो गई। फिर 12 दिसंबर को, नौ लोगों का एक परिवार बीमारी से प्रभावित हुआ। इस परिवार के तीन लोगों की मौतें हो गई। तीसरी घटना एक महीने बाद 12 जनवरी को हुई, जिसमें 10 लोगों का एक परिवार सामुदायिक भोजन के बाद बीमार हो गया। इस घटना में छह बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया। फिर उनकी भी मौत हो गई। आखिरी घटना 19 जनवरी की है, जब बीमारी के चलते इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। 

Advertisment
jammu Kashmir news rajouri news Rajouri mysterious disease Rajouri latest news Rajouri Village News Rajouri family Death Rajouri Village Family Rajouri Hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें