/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jk-fire.jpg)
हाइलाइट्स
गुलमर्ग के होटल में लगी भीषण आग
बर्फ से आग बुझाते नजर आए लोग
2 साल पहले भी इस होटल में लगी थी आग
J&K Fire: आग और पानी का मुकाबला आपने सुना होगा. लेकिन कश्मीर के गुलमर्म में आग और बर्फ का मुकाबला देखने मिला. यहां एक होटल में आग लगने पर सैलानियों ने आग बुझाने के लिए बर्फ के गोले आग में फेंकने शुरू कर दिए. घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर मजेदार रियक्शन भी दे रहे हैं.
आग मेंं लोगों ने की ‘बर्फबारी’
गुलमर्ग के पाइन पैलेस प्लेटिनम होटल में अचानक आग (J&K Fire) लगने के बाद अफरा तफरी का महौल बन गया. इसी बीच सभी टूरिस्ट और स्टॉफ होटल से बाहर आया. पुलिस और फायर ब्रिगेड का इंतजार किए बिना टूरिस्ट होटल की तरफ बर्फ के गोले फेंकने लगे. बाद में फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
https://twitter.com/DivakarTushar/status/1762775584193536306
सभी टूरिस्ट सुरक्षित
फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है. लेकिन घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. बता दें पाइन पैलेस प्लेटिनम होटल में 2 साल पहले भी आग लगी थी. तब गुलमर्ग के होटल हाईलैंड पार्क में आग लगी थी. हलांकि होटल की इमारत को आग लगने से काफी नुकसान पहुंचा है.
लोगों ने प्रशासन पर उठाए सवाल
सोशल मीडिया यूजर्स ने आग लगने की इस घटना को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए. यूजर्स ने लिखा कि गुलमर्ग में आपदा तैयारियों और प्रबंधन के संबंध में क्या यही इंतजाम है. कई यूजर्स ने आग बुझाने में बर्फ के गोले फेंकने पर फनी रियेक्शन भी दिए.
यह भी पढ़ें: OTT Services IN India: भारत में ओटीटी सर्विस का उपयोग बढ़ा, इतने करोड़ इंटरनेट यूजर्स ले रहे OTT का मजा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें