Advertisment

Dhangri Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में बड़ा धमाका ! हमले में 7 लोगों ने गंवाई जान

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के धंगरी गांव में हुए आतंकवादी हमले में घायल एक और व्यक्ति ने रविवार को यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

author-image
Bansal News
Dhangri Terrorist Attack :  जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में बड़ा धमाका !  हमले में 7 लोगों ने गंवाई जान

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के धंगरी गांव में हुए आतंकवादी हमले में घायल एक और व्यक्ति ने रविवार को यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि प्रिंस शर्मा आंतकवादियों द्वारा एक जनवरी को धंगरी गांव में की गई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे बेहतर इलाज के लिए अन्य घायलों के साथ जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में स्थानांतरित किया गया था, जहां रविवार तड़के उसकी मौत हो गई। धंगरी में हुए आतंकवादी हमले में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिनमें प्रिंस शर्मा का बड़ा भाई दीपक कुमार भी शामिल था।

आतंकवादियों की ओर से एक जनवरी को की गई गोलीबारी में जहां चार लोग मारे गए थे और छह अन्य घायल हुए थे। वहीं, अगली सुबह गांव में हुए एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट में दो लोगों की जान चली गई थी, जबकि नौ अन्य जख्मी हुए थे। आतंकवादियों ने गोलीबारी के बाद धंगरी से भागने से पहले वहां आईईडी लगाई थी। हमले में शामिल आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

terror attack terrorist attack Jammu kashmir terrorist attack terrorist killed j&k terror attack jammu terror attack terror attack in jammu terrorist attack in kashmir jammu and kashmir terror attack jammu kashmir terror attack terror attack in jammu and kashmir dhangri pakistani terror attack rajouri rajouri attack rajouri terror attack rajouri terrorists attack terror attack in katra terror attack in rajouri terrorist attack at rajouri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें