Advertisment

जीवाजी विवि कुलपति अविनाश तिवारी द्वारा झंडा वंदन पर विरोध, पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

NSUI के कार्यकर्ताओं ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति अविनाश तिवारी द्वारा झंडा वंदन पर आपत्ति जताई है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Jiwaji University Gwalior

Jiwaji University Republic Day Celebration: ग्वालियर में NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी द्वारा झंडा वंदन का विरोध किया है। शनिवार शाम ही NSUI के जीवाजी कैंपस अध्यक्ष पारस यादव ने ऐलान किया था, वह कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी द्वारा झंडा वंदन होने पर विरोध करेंगे। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की सुबह जीवाजी यूनिवर्सिटी में झंडा वंदन का कार्यक्रम चल रहा था, जब छात्र नेता पारस यादव अपने साथियों के साथ पहुंचा और विरोध किया।

Advertisment

कुलपति पर लगी EOW में गंभीर धाराओं के चलते विरोध

ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान NSUI छात्र नेताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। छात्र नेता पारस यादव ने चेतावनी दी थी कि कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी पर EOW में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है, इसलिए उन्हें ध्वजारोहण नहीं करने देंगे।

कुलगुरु पर है गंभीर आरोप

जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी पर हाल ही में EOW में मामला दर्ज किया गया है। उन पर गंभीर आरोप है कि मुरैना के झुंडपुरा कॉलेज की संबद्धता में उन्होंने लापरवाही बरती। कॉलेज जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है उसको संबद्धता दी।

छात्र नेता का विरोध

NSUI नेताओं का कहना है कि जिस व्यक्ति पर आपराधिक मामला दर्ज है वह ध्वजारोहण करेगा तो तिरंगा का अपमान होगा। मामले में विश्वविद्यालय थाना में छात्र नेता पारस यादव का नजरबंद किया गया है। यादव का कहना है कि जेयू के कुलगुरु प्रो. अविनाश तिवारी पर EOW में 420 सहित अन्य गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हुआ है। वे आरोपी हैं, ऐसी स्थिति में आज 26 जनवरी को कुलगुरु के द्वारा विवि कैंपस में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तो हमने विरोध किया, जिस पर हमें विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Advertisment

शांतिपूर्ण ढंग से हुआ ध्वजारोहण

छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के बाद शांतिपूर्ण ढंग से ध्वजारोहण किया गया। कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी ने ध्वजारोहण किया।

NSUI Republic Day 2025 jiwaji university gwalior 76th Republic Day Jiwaji University Republic Day Celebration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें