/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jiwaji-University-Chemical-Scam.webp)
Jiwaji University Chemical Scam
हाइलाइट्स
जेयू के केमिकल घोटाले में क्लीन चिट
पूर्व कुलपति सहित 12 आरोपी बरी
कोर्ट ने EOW की रिपोर्ट मानी
Jiwaji University Chemical Scam: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय (जेयू) के फार्मेसी विभाग में हुए केमिकल खरीद घोटाले से जुड़े एक मामले में विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) ने पूर्व कुलपति सहित सभी 12 आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है। कोर्ट ने आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा पेश की गई खात्मा रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया। यह मामला वर्ष 2009 में शुरू हुआ था।
मामले में शिकायतकर्ता की पहचान नहीं हो सकी
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ पद के दुरुपयोग या वित्तीय अनियमितता के कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले। ईओडब्ल्यू की जांच में पाया गया कि विश्वविद्यालय ने सभी खरीद प्रक्रियाएं वित्तीय नियमावली और खुले निविदा आमंत्रण के अनुसार पूरी की थीं।
कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि शिकायतकर्ता की पहचान और पता सत्यापित नहीं हो सका, और वर्षों की जांच के बावजूद आरोपों को समर्थन देने वाला कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य सामने नहीं आया।
क्या था मामला ?
यह प्रकरण साल 2009 का है, जब फार्मेसी प्रयोगशाला के लिए उपकरणों और रसायनों की खरीद में 3,27,327 रुपए की अनियमितता की शिकायत की गई थी। इस आधार पर ईओडब्ल्यू ने 2013 में तत्कालीन कुलगुरु प्रो. ए.के. कपूर, वित्त अधिकारी एम.के. सक्सेना सहित 12 लोगों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था।
इन पर हुई FIR
- प्रो. ए.के. कपूर, तात्कालीन कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, एम.के. सक्सैना, तात्कालीन वित्त अधिकारी,
- राजेश जैन, तात्कालीन संयोजक,
- डॉ. डी.एन. सक्सेना,
- आई.के.पात्रो,
- डॉ. जी.बी.के.एस. प्रसाद,
- प्रो. डी.सी. तिवारी,
- डॉ. नलिनी श्रीवास्तव
- चार अन्य.
ये भी पढ़ें: Congress MLA Clean Chit: बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे को वन विभाग की जांच में क्लीन चित, DFO के आरोप नहीं हुए साबित
ग्वालियर AG ऑफिस में थोकबंद तबादले: 100 से ज्यादा कर्मचारियों के ट्रांसफर… कई के कैंसिल, 15 कर्मी कोर्ट पहुंचे
AGMP Gwalior Mass Transfer Case: एजीएमपी के ग्वालियर स्थित ऑफिस से कर्मचारियों के थोकबंद तबादले कर दिए गए। करीब 100 से ज्यादा कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। हालांकि, इनमें से कई कर्मचारियों के ट्रांसफर कैंसिल कर दिए गए हैं वहीं, 15 कर्मचारियों ने कैट जबलपुर कोर्ट में शरण ली है। जिसकी फाइनल सुनवाई 18 नवंबर को है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/AGMP-Gwalior-Transfer.webp)
चैनल से जुड़ें