Advertisment

Jivitputrika Vrat 2021 Date: कब है जीवित्पुत्रिका व्रत? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त

संतान की लंबी उम्र की कामना Jivitputrika Vrat 2021 Date के लिए किया जाने वाले जीवित्पुत्रिका व्रत इस बार 29 सितंबर को मनाया जाएगा।

author-image
Preeti Dwivedi
Jivitputrika Vrat 2021 Date: कब है जीवित्पुत्रिका व्रत? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त

नई दिल्ली। संतान की लंबी उम्र की कामना Jivitputrika Vrat 2021 Date के लिए किया जाने वाले जीवित्पुत्रिका व्रत इस बार 29 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन माताएं निर्जला व्रत करेंगी। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आश्विन मास Jivitputrika Vrat 2021 Date के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को प्रति वर्ष जीवित्पुत्रिका व्रत होता है। कई जगहों पर इसे जितिया व्रत के नाम से भी जानते हैं। आइए जानते हैं इसके मुहूर्त और तिथि के बारे में।

Advertisment

इसलिए कहते हैं जीवित्पुत्रिका व्रत
ज्योतिषाचार्यो की माने तो गंधर्व राजकुमार जीमूतवाहन के नाम पर इस व्रत का नाम जीवित्पुत्रिका पड़ा है। इस वर्ष जीवित्पुत्रिका व्रत या जितिया व्रत 29 सितंबर दिन बुधवार को पड़ेगा।

जीवित्पुत्रिका व्रत 2021 मुहूर्त

हिन्दी पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरूआत 28 सितंबर मंगलवार के दिन शाम 06 बजकर 16 मिनट पर हो रही है। जिसका समापन अगले दिन 29 सिंतबर दिन बुधवार को रात्रि 08 बजकर 29 मिनट पर होगा। जानकारों की मानें तो इस व्रत के लिए उदयातिथि अच्छी मानी गई है। इसलिए जीवित्पुत्रिका व्रत 29 सितंबर को रखा जाएगा।

जीवित्पुत्रिका 2021 व्रत का कब होगा पारण

29 सितंबर को जीवित्पुत्रिका व्रत रखने वाली महिलाएं अगले दिन यानि 30 सितंबर दिन गुरुवार को प्रात: स्नान आदि के बाद पूजा करके पारण करना चाहिए। अगर आप दोपहर से पहले व्रत का पारण करते हैं तो सबसे अच्छा होगा। सूर्योदय के बाद का पारण अच्छा माना जाता है। पारण किए बिना व्रत पूरा नहीं होता है।

Advertisment

व्रत का महत्व
मान्यताओं के अनुसार इस व्रत किया जाए तो संतान दीर्घायु होती है। साथ ही उसे आरोग्यता के साथ—साथ सुखी जीवन मिलता है। इसकी गिनती कठिन व्रतों में की जाती है। पानी और अन्न का त्याग करने के कारण इसे निर्जला व्रत कहते हैं।

नोट — इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh MP Breaking News Hindi MP Breaking News Today Hindi MP Live News Hindi mp news hindi bansal mp news today Jivitputrika Vrat 2021 Jivitputrika Vrat 2021 Date Jivitputrika Vrat 2021 Muhurat Jivitputrika Vrat 2021 Parana Kab Hai Jitiya Vrat 2021 Lifestyle and puja path Significance Of Jivitputrika Vrat spiritual
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें