हाइलाइट्स
-
पीसीसी चीफ पटवारी के खिलाफ FIR का विरोध
-
कांग्रेस ने FIR वापस लेने की मांग
-
8 जुलाई को कांग्रेस करेगी अशोकनगर में आंदोलन
Jitu Patwari Vs BJP: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली में युवक को मल खिलाए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ FIR हुई है। गिरफ्तारी 8 जुलाई को होना है। जिसे लेकर कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि 7 जुलाई तक यदि FIR वापस नहीं ली गई तो 8 जुलाई को पूरी कांग्रेस अशोकनगर में गिरफ्तारी देगी। वहीं पटवारी ने सरकार को चैलेंज दिया है कि वह सबूत बताएगी तो वे पीसीसी चीफ पद से इस्तीफा दे देंगे।
जयवर्धन ने कहा-तो 8 जुलाई को पूरी कांग्रेस देगी गिरफ्तारी
भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सोमवार, को पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर जिले में दर्ज एफआईआर को फर्जी करार दिया। उन्होंने अशोकनगर एसपी और मुंगावली थाने के टीआई पर आरोप लगाते हुए एफआईआर को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर 7 जुलाई तक एफआईआर वापस नहीं ली गई, तो 8 जुलाई को पूरी कांग्रेस अशोकनगर थाने जाकर गिरफ्तारी देगी।
प्रशासन ने नहीं दिखाई गंभीरता
उन्होंने बीजेपी सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मामला न केवल राजनीतिक द्वेष का प्रतीक है, बल्कि न्याय व्यवस्था का खुला अपमान भी है। जयवर्धन सिंह ने बताया कि अशोकनगर जिले के निवासी गजराज लोधी ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता पर मारपीट और मल खिलाने का आरोप लगाया था। इसका विरोध पूरे लोधी समाज ने किया। स्थानीय निवासियों ने इस मामले में ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन प्रशासन ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई।
परिवार की आत्महत्या की चेतावनी का वीडियो वायरल हुआ
जयवर्धन ने बताया कि पीड़ित गजराज लोधी और उनका परिवार कई बार जनसुनवाई में गए, ज्ञापन दिए, एसपी ऑफिस का घेराव किया, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी से मिलने पहुंचे। उस समय जीतू पटवारी ग्वालियर में थे। पीड़ित ने वहीं पर उनसे मुलाकात की। उस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें पीड़ित और उनके परिवार ने अपनी पीड़ा साझा की। इतना ही नहीं, पीड़ित के भाई का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पूरे परिवार ने पुलिस कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है।
जबरन शपथ पत्र साइन करवाया
जयवर्धन सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की, लेकिन उन्होंने दोषियों पर कोई कदम उठाने के बजाय पीड़ित से जबरन फर्जी एफिडेविट साइन करवाकर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि 26 जून से पहले जो खबरें स्थानीय अखबारों में आई थीं, उनमें पीड़ित परिवार की पीड़ा और उनके आरोप साफ तौर पर दिखाए गए थे। उन खबरों की प्रतियां कांग्रेस के पास भी हैं, जिनमें जनसुनवाई की तस्वीरें भी शामिल हैं। जयवर्धन सिंह ने सीधे तौर पर अशोकनगर के एसपी और संबंधित थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पटवारी ने सरकार को दिया चैलेंज
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को चैलेंज दिया कि मेरे खिलाफ एक भी सबूत दें, तो पद से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा, पब्लिक डोमेन में पूरी बात है, 10 जून को गजराज कलेक्टर जनसुनवाई में गए थे। जिसकी खबरें मीडिया में आई थीं। उन्होंने कहा, अधिकारी बिना दबाव के काम नहीं कर सकते हैं। पटवारी ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा, अधिकारी करप्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP Police Promotion: नए नियमों के तहत प्रमोशन प्रक्रिया शुरू, 3 साल की ACR बिगड़ी तो अटक सकता है प्रमोशन
पीसीसी चीफ ने कहा, बीजेपी के दबाव में जो काम अधिकारी कर रहे हैं, उनको उनके पाप की सजा मिलेगी। अन्याय की एक सीमा होती है, जो इस सीमा से बाहर जाएगा उसकी गिनती होगी।
पटवारी ने कहा, प्रदेश में बीजेपी विधायक एसपी, कलेक्ट्री चलाते हैं, ये बर्दाश्त से बाहर है। जब भी FIR होती है तो ये मैसेज जाता है हम अच्छा काम करते हैं।
पटवारी ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अगर लोधी के साथ मैं अकेला गया हूं तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Guest Teachers Bharti: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 70 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इन्हें मिलेगा मौका
MP Guest Teachers Bharti News: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पांच साल तक चली, लेकिन फिर भी लगभग 70 हजार पद खाली हैं। इन रिक्त पदों पर अब अतिथि शिक्षकों को रखा जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…