भोपाल। MP News: मध्यप्रदेश कांग्रेस PCC चीफ जीतू पटवारी बैरागढ़ से रोड शो करते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होनें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया।
रोड शो के दौरान पटवारी ने कहा ‘हम विधानसभा चुनाव में हारे जरूर हैं, लेकिन जितना बड़ा झटका लगता है, उतनी बड़ी कामयाबी मिलती है। लोकतंत्र में जीत-हार होती रहती है। हमारे सामने चुनौती है- लोकसभा चुनाव की।
बीजेपी जल्द जनता से किए वादे पूरे करे- पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी अपने मेनिफेस्टो के वादे पूरे करे। गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2700 क्विंटल, धान का समर्थन मूल्य ₹3100 क्विंटल करे।
बीजेपी ने महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत 3000 रूपए देने का वादा किया था। उसे पूरा किया जाए और हर परिवार को रोजगार देने का वादा पूरा करे।
पटवारी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन का समर्थन कर कांग्रेस ने सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई है। लेकिन विधानसभा से पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर निकालकर भाजपा ने अन्याय किया है।
पटवारी ने डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लगाने का स्वागत भी किया है। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और बाबा साहेब अंबेडकर तीनों की तस्वीर लगनी चाहिए थी।
बैरागढ़ से शुरू हुआ रोड शो
समारोह से पहले जीतू पटवारी ने बैरागढ़ से रोड शो निकाला। जो इमामी गेट, बुधवारा, लिली टॉकीज चौराहा, रोशनपुरा और लिंक रोड होते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा।
इससे पहले वे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होने बाबा महाकाल की पूजन अर्चना की। इसके बाद वे देवास होते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।
वीडियो में देखें पूरी खबर…
इन दिग्गजों ने कार्यक्रम से बनाई दूरी
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इस कार्यक्रम के से दूरी बना ली है। पूर्व PCC चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा भी नजर नहीं आएंगे।
दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद तीनों नेता जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। जहां वे सभी दिग्गज नेताओं का आभार जताएंगे।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 21 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई। जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में मिली हार को लेकर चर्चा हो सकती है।
कौन हैं जीतू पटवारी?
जीतू पटवारी की गिनती कांग्रेस के तेज तर्रार और कद्दावर नेताओं में होती है। उन्होंने 2013 और 2018 में लगातार दो बार राऊ विधानसभा सीट से चुनाव जीता।
पटवारी कमलनाथ सरकार की कैबिनेट में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल और युवा मंत्री रह चुके हैं। हालांकि, 2023 में वे अपनी सीट नहीं बचा पाए और चुनाव हार गए।
ये भी पढ़ें:
MP News: बुरहानपुर में पानी की किल्लत, कुए से पानी भरने के लिए मजबूर लोग
MP News: CM मोहन यादव ने दिए निर्देश, प्रदेश में बनेंगे मीट मार्केट, शिप्रा का होगा शुद्धिकरण
MP News: हुकमचंद मिल के मजदूरों को मिलेगी बकाया राशि, सीएम मोहन यादव ने फाइल पर किए साइन