Advertisment

Jitu Patwari Press Conference : पूर्व मंत्री बोले,2023 में कमलनाथ बनेंगे मुख्यमंत्री, कांग्रेस को मिलेगी 150 से 170 सीट

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज पूर्व मंत्री जीतू पटवारी jitu patwari press conference ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और इस चुनाव में कांग्रेस को 150 से 170 सीटें मिलेंगी।

author-image
Bansal News
Jitu Patwari Press Conference : पूर्व मंत्री बोले,2023 में कमलनाथ बनेंगे मुख्यमंत्री, कांग्रेस को मिलेगी 150 से 170 सीट

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज पूर्व मंत्री जीतू पटवारी jitu patwari press conference ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और इस चुनाव में कांग्रेस को 150 से 170 सीटें मिलेंगी। उन्होंने दावा कि 2023 में कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे। हम सभी यही चाहते हैं।

Advertisment

इसके बाद जीतू पटवारी की प्रेस कांफ्रेंस में अचानक लाइट चली गई। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री लाइनमैन का काम करते हैं। हमारे यहां से गए हैं। वहां क्यों गए सबको पता है। पीसीसी के सामने भी खम्भा लगा है। उस पर भी चढ़कर ठीक कर दें। मंत्री पास में ही रहते हैं। पटवारी ये सब बोल ही रहे थे कि थोड़ी देर बाद ही लाइट आ गई।

leadership kamal nath ex cm kamal nath Former minister and MLA Jitu Patwari jitu patwari press conference 2023 assembly elections in mp BHOPAL Kamal Nath Big Statement Chief Minister in 2023 Congress will get 150 to 170 seats Congress will get 150 to 170 seats in election Former minister Jitu Patwari former minister said jitu patwari news jitu patwari press conference jitu patwari press conference in bhopal jitu patwari press conference news Jitu Patwari said Jitu Patwari statement mp Jitu Patwari news State Congress office today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें