/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Jitu-Patwari-Poster.webp)
हाइलाइट्स
जीतू पटवारी के पोस्टर पर लगाया कीचड़
जंगी प्रदर्शन के दौरान लगाया गया था पोस्टर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ किया कीचड़
Jitu Patwari Poster: इंदौर में PCC चीफ जीतू पटवार के पोस्टर पर कीचड़ पोत दिया गया। इसे कांग्रेसियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की करतूत बताया है। आपको बता दें कि कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन के दौरान ये पोस्टर लगाए गए थे।
कीचड़ से बनाईं मूछें और तिलक
दरअसल, इंदौर नगर निगम में हुए घोटाले के विरोध में कांग्रेस ने जंगी प्रदर्शन की घोषणा की थी, जिसकी तैयारियों में नगर निगम के गेट के पास कांग्रेस का मंच और मंच के आस-पास PCC चीफ जीतू पटवारी ,अरूण यादव सहित कई कांग्रेस के नेताओं के पोस्टर लगे थे, लेकिन सिर्फ जीतू पटवारी के पोस्टर पर किसी ने पटवारी के कीचड़ से मूंछे और तिलक बना दिया।
कांग्रेसियों ने बताई बीजेपी की करतूत
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौक के मुताबिक, ये करतूत किसी मोदी भक्त की है, जिसने PCC चीफ के चेहरे पर कीचड़ लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिल में बसते हैं। वहीं शहर के कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत की मानें तो हजारों पोस्टर लगे है, लेकिन सिर्फ PCC चीफ के ही चेहरे पर किसी ने कीचड़ पोता है।
सूत्रों की मानें तो किसी कांग्रेसी ने ही रात में पोस्टर पर कीचड़ लगा दिया है। ऐसा कांग्रेस के नेता दबी आवाज से कहते हुए नजर आए।
फिलहाल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के पोस्टर पर कीचड़ को लगा देख एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पानी से साफ कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर के युगपुरुष आश्रम में एक और बच्ची की मौत: 15 दिन पहले हुआ था एडमिशन; अब तक हो चुकी है 11 मासूमों की मौत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें