Advertisment

कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी आज घोषित होगी: जीतू पटवारी की टीम में होंगे 24 महासचिव, 190 लोग होंगे शामिल

Jitu Patwari PCC Team: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया है कि लंबित प्रदेश कार्यकारिणी आज घोषित हो सकती है।

author-image
Rohit Sahu
कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी आज घोषित होगी: जीतू पटवारी की टीम में होंगे 24 महासचिव, 190 लोग होंगे शामिल

Jitu Patwari PCC Team: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया है कि लंबित प्रदेश कार्यकारिणी आज घोषित हो सकती है। भोपाल में मीडिया से बातचीत में पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की कार्यकारिणी की सूची आज ही आएगी। इससे पहले भी उन्होंने कई बार कहा था कि कार्यकारिणी जल्द घोषित होगी। सूत्रों के अनुसार, टीम जीतू में लगभग 24 महासचिव हो सकते हैं, जिनमें एक विधायक और दो महिलाएं शामिल होंगी।

Advertisment
10 महीने से बिना टीम के काम कर रहे पटवारी

बड़ामलहरा के विधायक रामसिया भारती और टीकमगढ़ से किरण अहिरवार को प्रदेश महासचिव बनाया जा सकता है, जो 2019 में लोकसभा और 2023 में जतारा से विधानसभा की प्रत्याशी रह चुकी हैं। जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने 10 महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी टीम का गठन नहीं हुआ है। पिछले साल 16 दिसंबर को पटवारी को पीसीसी चीफ नियुक्त किया गया था, लेकिन दिग्गज नेताओं के बीच सहमति न होने के कारण कार्यकारिणी की घोषणा में देरी हो रही है।

यह भी पढ़ें:अब 2018 की शिक्षक भर्ती में पेंच: 800 नाम रिपीट होने से भर्ती से बाहर हुए योग्य उम्मीदवार, 6 वीक में सरकार देगी जवाब!

इन लोगों को कार्यकारणी में मिलेगा मौका

मध्य प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में युवाओं और तकनीक से जुड़े कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण भूमिका मिलेगी। जीतू पटवारी और अन्य नेताओं की सहमति से तैयार की गई सूची में सदस्यों की औसत आयु 45 वर्ष रखी गई है, जिसमें 35 से 55 वर्ष के नेताओं को शामिल किया जाएगा। इस कार्यकारिणी में सामान्य वर्ग के नेताओं के लिए केवल 30 प्रतिशत पद आरक्षित हैं, जबकि 70 प्रतिशत पद अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़े वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। कमलनाथ की तुलना में पटवारी की कार्यकारिणी छोटी होगी, और सभी वर्गों के नामों पर गहन विचार-विमर्श किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mohan Cabinet की बैठक में हुआ बड़ा फैसला 12670 आंगनवाड़ी को मंजूरी, भरे जाएंगे इतने पद!

सूची में ये नाम किए शामिल
नामजिला
आसिफ जकीभोपाल
चेतन यादवउज्जैन
देवदत्त सोनीरीवा
देवेंद्र तोमरसागर
धर्मेश घईसतना
डॉ. आईएमपी वर्मारीवा
गंभीर सिंहछिंदवाड़ा
गुलाब उईकेमंडला
गुरमीत सिंह मंगूरीवा
जगदीश सैनीजबलपुर
 जतिन उईकेछिंदवाड़ा
केदार सोनीजबलपुर
किरण अहिरवारटीकमगढ़
कुंदन मालवीयखंडवा
महेश गुलवानीदतिया
मंगेश सिंघलनीमच
मनीष गुप्तारीवा
रामसिया भारती (विधायक,बड़ामलहरा)छतरपुर
त्रियुगी नारायण शुक्लारीवा
रामलखन दंडौतियामुरैना
सम्मति सैनीजबलपुर
शमीम सिद्दीकीबालाघाट
सुनील जायसवालनरसिंहपुर
तारा चंद साहूरायसेन
PCC Chief jitu patwari Jitu Patwari PCC Team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें