Advertisment

Sagar Murder Case: सागर में चाचा की मौत के बाद भतीजी ने किया सुसाइड, जीतू ने राहुल गांधी से कराई पीड़ित परिवार की बात

Sagar Murder Case: सागर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने राहुल गांधी से पीड़ित परिवार की फोन पर बात कराई।

author-image
Rahul Garhwal
Sagar Murder Case: सागर में चाचा की मौत के बाद भतीजी ने किया सुसाइड, जीतू ने राहुल गांधी से कराई पीड़ित परिवार की बात

Sagar Murder Case: सागर में चाचा की मौत के बाद भतीजी ने शव वाहन से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह युवती के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। PCC चीफ जीतू पटवारी ने भी पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी के कहने पर उनसे मिलने आया हूं। जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से फोन पर पीड़ित परिवार की बात कराई।

Advertisment

युवती ने शव वाहन से लगाई थी छलांग

बरोदिया नौनागिरी की अंजना अहिरवार ने शव वाहन से कूदकर आत्महत्या की थी। वो अपने मुंहबोले चाचा का शव लेकर गांव लौट रही थी। शव वाहन में मृतक के माता-पिता और एक पुलिस जवान भी मौजूद था। गांव पहुंचने से 20 किलोमीटर पहले अंजना ने शव वाहन का गेट खोलकर छलांग लगा दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

ये था मामला

पीड़ित परिवार ने बताया कि 24 अगस्त 2023 को आरोपी पक्ष नितिन अहिरवार के घर पहुंचा था। यहां पर 2019 में छेड़छाड़ के केस में राजीनामे के लिए दबाव बनाया। उन्होंने बस स्टैंड के पास मृतक अंजना के भाई नितिन अहिरवार के साथ मारपीट की थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस केस में 9 नामजद और 4 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस केस में मृतक राजेंद्र अहिरवार और अंजना गवाह थे। परिजन का आरोप है कि गवाही नहीं देने का दबाव बनाने को लेकर राजेंद्र की हत्या की है। खौफ में अंजना ने भी जान दे दी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें