Advertisment

Jabalpur Crime News: बच्चों की पिटाई का तथाकथित वीडियो वायरल, कांग्रेस ने जबलपुर का बताया तो BJP बोली- ये MP का भी नहीं है

Jabalpur Crime News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने वीडियो को जबलपुर का बताया है। वहीं बीजेपी ने इसका खंडन कर दूसरे प्रदेश का बताया है।

author-image
Rahul Sharma
Jabalpur Crime News: बच्चों की पिटाई का तथाकथित वीडियो वायरल, कांग्रेस ने जबलपुर का बताया तो BJP बोली- ये MP का भी नहीं है

   हाइलाइट्स

  • जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
  • कांग्रेस ने जबलपुर का बताया वायरल वीडियो
  • बीजेपी ने एमपी का वीडियो नहीं होने का किया दावा
Advertisment

jabalpur Crime News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुंए से पानी पीने पर नाबालिग लड़कों को एक व्यक्ति द्वारा बेरहमी से पीटते (Jabalpur Crime News) दिखाया गया है।

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया है। जिसमें पटवारी ने इसे तालिबानी सजा कहा है। वीडियो जबलपुर का बताया है, लेकिन बंसल न्यूज डिजिटल इसकी पुष्टी नहीं करता है।

इधर बीजेपी ने कहा है कि यह वीडियो एमपी का नहीं है। कांग्रेस हताशा और निराशा में MP को बदनाम ना करें। कुल मिलाकर वीडियो को पोस्ट कर जीतू पटवारी अब घिरते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

 जीतू पटवारी ने कहा- ऐसी कार्रवाई करें जो मिसाल बनें

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि दिल दहलाने वाला ये दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकते हैं! रोते/बिलखते/चीखते इन बच्चों (Jabalpur Crime News)  ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था! और ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम दलित हैं!

जीतू पटवारी ने आगे लिखा कि नरेंद्र मोदी जी गौर से देख लें कि बीजेपी द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच अब मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है! सोचना यह भी होगा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले सरकार में ज्यादा क्यों दिखाई दे रहे हैं? जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से कहा कि दोषियों को चिन्हित करें! मिसाल बने, ऐसी कार्रवाई करें और पूरे दलित समाज से तत्काल माफी मांगे!

   बीजेपी बोली- एमपी को बदनाम करने माफी मांगे कांग्रेस

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी के आरोपों का जवाब दिया है। आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ये वीडियो एमपी का है ही नहीं। वीडियो के बच्चों की भाषा जबलपुर या मध्य प्रदेश की नहीं है। स्थानीय पुलिस ने वीडियो की प्राथमिक जांच कर इसे दूसरे राज्य का बताया है।

Advertisment

आशीष अग्रवाल ने लिखा कि जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश को बदमान करने के एक और प्रयास के लिए मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। अचरच नहीं है कि बदहाली में मध्यप्रदेश को लाने वाले कांग्रेसियों को खुशहाल मध्यप्रदेश भाता नही है!

ये भी पढ़ें: UP Police Constable Exam 2024: देश का सबसे बड़ा एग्जाम संपन्न, दो पुलिसकर्मी समेत 244 सॉल्वर गिरफ्तार

   बच्चों के हाथ उनकी पीठ के पीछे रस्सी से बंधे

जानकारी सामने आ रही है कि इस वीडियो को हेटडिटेक्टर के 'एक्स' अकाउंट पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो में एक व्यक्ति छड़ी से पांच बच्चों के पैरों पर मार (Jabalpur Crime News)  रहा है।

Advertisment

उन बच्चों के हाथ उनकी पीठ के पीछे रस्सी से बंधे हुए हैं और वह जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं क्योंकि आदमी उन्हें लगातार छड़ी से मार रहा है।

ये भी पढ़ें: Mohan Cabinet Meeting: ग्वालियर की तरह उज्जैन व्यापार मेले में भी गाड़ियों के पंजीयन शुल्क पर मिल सकती है छूट, कैबिनेट में आज चर्चा

   भीड़ चुपचाप खड़े होकर देख रही

वीडियो में एक भीड़ को भी देखा जा सकता है, जो चुपचाप खड़ी है और आदमी 5 बच्चों को गाली दे रहा है। वीडियो में एक बिंदु पर लोगों के समूह में से एक लड़के को लोगों की भीड़ की ओर भागते हुए देखा जा सकता है जो खड़े होकर क्रूरता को देख रहे हैं, तभी भीड़ में से एक उसे पिटने (Jabalpur Crime News) के लिए अन्य लड़कों की तरफ धकेल देता है।

   SP ने कहा- जबलपुर का नहीं है वीडियो

https://twitter.com/SPJabalpur/status/1759441160467337658

मामले में पुलिस का पक्ष भी सामने आया है। जबलपुर एसपी ने एक्स पर पोस्ट किया कि बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है जिसका घटना स्थल जबलपुर जिले का होना नहीं पाया गया है।

Jabalpur Crime News children beaten for drinking water from well jabalpur child beating video of beating of children goes viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें